गुरुग्राम में टला बड़ा हादसा।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। फरुखनगर थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा बच गया। एक नई तेज रफ्तार वैगनार ने पेट्रोल पंप पर मशीन को टक्कर मार दी। इससे मशीन टूट गई और सैकड़ो लीटर पेट्रोल व डीजल बह गया। गनीमत रही कि यहां आग नहीं लगी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। पंप मालिक की शिकायत पर शनिवार को फरुखनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पंप मालिक फरुखनगर के वार्ड आठ के रहने वाले रणजीत सिंह ने बताया कि उनका इंडियन आयल का फरुखनगर शहर में पंप है। बीते दिनों टेंपरेरी नंबर की वैगनार गाड़ी लेकर एक चालक फ्यूल भराने के आया था। इसी दौरान चालक ने लापरवाही से चलाते हुए गाड़ी को पंप की मशीन में टक्कर मार दी। कार मशीन को तोड़ते हुए ऊपर चढ़ गई। इससे मशीन क्षतिग्रस्त हो गई और पेट्रोल व डीजल फैल गया।
उन्होंने बताया कि हादसे में उन्हें करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ। वहीं कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। बताया कि आग लगने पर बहुत बड़ा हादसा हो सकता था तथा बहुत से लोगों को जान का खतरा हो सकता था। गाड़ी चालक की पहचान गुरुग्राम के सिवाड़ी गांव के रहने वाले रामनिवास के रूप में की गई। पंप मालिक की शिकायत पर रामनिवास के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में बारिश से बढ़ी ठिठुरन, प्रदूषण से मिली राहत; इन फसलों को भी हुआ लाभ |