NH-44 आंशिक रूप से खुला, लोगों को मिली राहत।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला थम गया है, लेकिन लोगों के लिए आफत कम नहीं हुई है। हालांकि, राहत भरी खबर यह है कि जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (NH-44) को आंशिक रूप से खोल दिया गया है।
270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से जगह-जगह वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी। हालांकि, अब धीरे-धीरे वाहन आगे बढ़ रहे हैं।
NH-44 पर फंसे थे 3000 से अधिक वाहन
बता दें कि NH-44 बंद होने से 3000 से अधिक वाहन फंसे हुए थे। इनमें स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों के भी वाहन हैं। प्रशासन लगातार NH-44 को खोलने का प्रयास में लगा था और फाइनली अब इसे आंशिक रूप से खोल दिया गया है, लेकिन लोगों की मुश्किलें अभी पूरी तरह से कम नहीं हुई है।
नवयुग टनल और नाशरी टनल के बीच फंसी गाड़ियों को हटाने का काम अभी भी चल रहा है। हालांकि, मुगल रोड, SSG रोड और सिंथन रोड अभी भी बंद है और प्रशासन सड़कों पर जमे बर्फ को हटाने का प्रयास कर रहा है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-श्रीनगर हाईवे दूसरे दिन भी ठप, 3000 से अधिक वाहन फंसे; बर्फ हटाने का काम जारी |