साइना नेहवाल ने किया मास्टर्स बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट का शुभारंभ
जागरण संवाददाता, आगरा। शहर में पहली बार आयोजित विजय शर्मा मेमोरियल अखिल भारतीय मास्टर्स बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने किया। यह टूर्नामेंट 35 से 80 वर्ष तक के वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए है, जिसमें 2000 से अधिक प्रतिभागी सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में हिस्सा ले रहे हैं। बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के 75 अधिकारी इसकी निगरानी कर रहे हैं।
साइना ने खिलाड़ियों से की मुलाकात
मैच प्रखर अग्रवाल, श्रवण और चाहर बैडमिंटन अकादमी में 13 कोर्ट पर खेले जा रहे हैं। शुभारंभ के बाद साइना ने खिलाड़ियों से मुलाकात की, बेहतर प्रदर्शन के टिप्स दिए और उन्हें प्रेरित किया। खेल निदेशक आरपी सिंह भी मौजूद रहे। जिला संघ की अध्यक्ष डॉक्टर बीना लवानिया ने इसे आगरा के लिए ऐतिहासिक बताया। |