search
 Forgot password?
 Register now
search

मुंबई स्टेशन पर प्रोफेसर की चाकू मारकर हत्या, CCTV फुटेज में भागता नजर आया हत्यारा

cy520520 1 hour(s) ago views 626
मुंबई की भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन व्यवस्था में बढ़ती हिंसा की एक डरावनी घटना सामने आई है। सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) ने मलाड रेलवे स्टेशन पर एक कॉलेज प्रोफेसर की बेरहमी से हत्या के मामले में 27 साल के ओंकार शिंदे को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान आलोक सिंह के रूप में हुई है, जो विले पार्ले के एक नामी कॉलेज में प्रोफेसर थे। यह घटना मलाड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर हुई, जिससे शहर की “लाइफलाइन” कही जाने वाली लोकल ट्रेनों से सफर करने वाले लाखों यात्रियों में डर फैल गया।



पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह हिंसा शनिवार को एक मामूली बहस से शुरू हुई थी। आलोक सिंह और आरोपी ओंकार शिंदे दोनों एक ही लोकल ट्रेन में सफर कर रहे थे। ट्रेन के मलाड स्टेशन पहुंचने पर भीड़भाड़ वाले डिब्बे में चढ़ने और उतरने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।



यह बहस जल्द ही हिंसक रूप ले गई। प्लेटफॉर्म पर उतरते ही आरोपी ने गुस्से में आकर चाकू निकाला और आलोक सिंह के पेट पर कई वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल सिंह प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े और खून से लथपथ हो गए। इसके बाद आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/rjd-gets-new-national-president-as-tejashwi-yadav-will-now-take-charge-of-his-father-lalu-yadav-party-article-2349921.html]RJD को मिला नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, अब तेजस्वी यादव संभालेंगे पिता लालू यादव की पार्टी की कमान
अपडेटेड Jan 25, 2026 पर 2:19 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/on-mann-ki-baat-pm-modi-cites-bhajan-clubbing-youth-blending-devotion-into-daily-life-article-2349905.html]Mann Ki Baat: मन की बात में \“भजन क्लबिंग\“ से लेकर स्टार्टअप इकोसिस्टम तक, PM मोदी ने युवा शक्ति और आधुनिक भक्ति को सराहा
अपडेटेड Jan 25, 2026 पर 1:39 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/up-lucknow-wife-puts-beef-in-husband-vehicle-twice-to-frame-him-in-cow-slaughter-case-article-2349867.html]पत्नी ने गौहत्या मामले में पति को फंसाने के लिए दो बार गाड़ी में रखा \“बीफ\“!
अपडेटेड Jan 25, 2026 पर 11:17 AM

CCTV से पकड़ा गया आरोपी



घटना के बाद बोरीवली GRP ने तुरंत जांच शुरू की। स्टेशन पर लगे CCTV कैमरों में एक व्यक्ति सफेद शर्ट और नीली जींस में फुट ओवर ब्रिज (FOB) से भागता हुआ दिखाई दिया।



सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे वसई से गिरफ्तार कर लिया।



कई सवाल अब भी बाकी



हालांकि पुलिस का कहना है कि झगड़े की वजह ट्रेन से उतरने को लेकर हुआ विवाद था, लेकिन अधिकारियों के अनुसार हमला जिस तरह से किया गया, वह कई सवाल खड़े करता है।



एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “फिलहाल वजह ट्रेन से उतरने को लेकर हुआ विवाद बताई जा रही है, लेकिन हम यह भी जांच कर रहे हैं कि कहीं पहले से कोई दुश्मनी तो नहीं थी या किसी और कारण से आरोपी इतना हिंसक हुआ।”



आलोक सिंह के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच अभी जारी है।



पत्नी ने गौहत्या मामले में पति को फंसाने के लिए दो बार गाड़ी में रखा \“बीफ\“!
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153111

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com