SIR के दौरान वोटर लिस्ट से हटे 4.5 लाख नाम।
जागरण संवाददाता, बलिया। 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस रविवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज बलिया (जीजीआईसी) में कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कहा कि जिन नागरिकों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वे अनिवार्य रूप से मतदाता बनें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए और मतदान के दिन अपने बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि बताया कि जनपद में सात विधानसभा क्षेत्रों और लगभग 2800 मतदान केंद्र हैं। हाल ही में किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) में लगभग 4.5 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए, जबकि 1.42 लाख मतदाताओं को नोटिस जारी किया गया।
उन्होंने नए मतदाताओं को फॉर्म-06, फॉर्म-07 और फॉर्म-08 भरकर नाम जोड़ने, संशोधन और स्थानांतरण करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सभी युवाओं से अनुरोध किया कि वे मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ें और परिवार एवं समाज के अन्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदान की भूमिका पर जोर दिया।
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए, जिसमें मतदान का महत्व और मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर 23 उत्कृष्ट बूथ लेवल आफिसर और सुपरवाइजरों को सम्मानित किया गया।
साथ ही 18-19 वर्ष आयु वर्ग के नवयुवकों और नवयुवतियों को मतदाता पहचान पत्र वितरित किए गए। प्रमुख रूप से रामप्रवेश निधि यादव, अंजलि, सनी, निखिल कुमार और नेहा साहनी को पहचान पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में एसपी ओमवीर सिंह, एडीएम अनिल कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा, सीआरओ त्रिभुवन, अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, सहायक निर्वाचन अधिकारी अख्तर हसन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। |