जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। दनकौर थाना क्षेत्र स्थित निम्स अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत होने का मामला सामने आया है। मामले से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
प्रसारित वीडियो में आरोप लगाए जा रहे हैं, कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से महिला के उपचार में लापरवाही बरती गई है, जिससे उसकी मौत हो गई है। साथ ही सुरक्षाकर्मियों पर गुंडई करने का आरोप लगाया गया है। वहीं दनकौर थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई थी। स्वजन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करवाई गई है।
ऑपरेशन के लिए कराया था भर्ती
ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र स्थित निम्स अस्पताल में 20 जनवरी को जिला हरदोई के थाना सुरसा क्षेत्र के सथरी गांव निवासी निरंकार ने अपनी पत्नी ज्योति को पित्त की थैली के आपरेशन के लिए भर्ती कराया था। 24 जनवरी को ज्योति की उपचार के दौरान मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- \“एसआईटी रिपोर्ट आने पर नपेंगे जिम्मेदार\“, नोएडा में इंजीनियर की मौत पर बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य
ज्योति की मौत से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। जिसमें एक युवक आरोप लगा रहा है कि उसकी भाभी को अच्छी हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डाक्टरों प्रैक्टिकल करने का आरोप लगाया है और उससे उनकी मौत हो गई है।
अस्पताल पर धमकाने का आरोप
प्रसारित वीडियो में आरोप लगाया गया कि विरोध करने पर अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर एकत्रित किया गया और धमकाने की कोशिश की गई।
वहीं, दनकौर थाना क्षेत्र प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि निम्स अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई थी पहले कुछ अस्पताल प्रबंधन और मृतिका के स्वजन के बीच विवाद हुआ था, लेकिन फिर स्वजन ने किसी तरह की कार्रवाई किए बिना ही शव को लेकर अपने निजी स्थान लेकर चले गए हैं।
यह भी पढ़ें- नोएडा छात्र सुसाइड केस: नियम दरकिनार कर रहे शैक्षणिक संस्थान, प्राइवेट हॉस्टलों का मकड़जाल; अव्यवस्थाओं की भरमार |