LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 866
अनिल कुमार, फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, बागपत। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से करीब 500 मीटर की दूरी पर ग्राम खुब्बीपुर निवाड़ा में कमरे में सोते हुए युवक की मोबाइल की बैट्री फटने से दर्दनाक मौत हो गई। उसके सिर के पास जला हुआ मोबाइल रखा मिला। यह चार्जिंग पर लगा था। वहीं स्वजन का आरोप है कि युवक की हत्या की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से युवक की मौत के कारण का सही पता चलेगा।
ग्राम सिरसली के अनुसूचित जाति के 35 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र चंदगीराम खुब्बीपुर निवाड़ा स्थित ब्रेड की फैक्ट्री में पिछले करीब तीन माह से कार्य करते थे। वह अपने गांव के मुस्तकीम के निवाड़ा स्थित घर में किराए पर अकेले रहते थे।
शनिवार शाम से मोबाइल पर संपर्क न होने पर रविवार दोपहर करीब एक बजे मुस्तकीम अपने घर पर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे बंद मिले। पड़ोसी के घर से अपने घर पहुंचे तो कमरे में फर्श पर ही अनिल कुमार का जला हुआ शव मिला।
घटना की पुलिस व स्वजन को जानकारी दी गई। सीओ अंशु जैन, कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार, फील्ड यूनिट व फायर बिग्रेड की टीम ने गहनता से जांच की। इसके बाद युवक के शव को कब्जे में लिया गया।
अनिल के भाई प्रमोद का आरोप है कि अनिल की किसी ने हत्या की है। मोबाइल की बैट्री फटने से हादसा होता तो मोबाइल की लीड जरूर जलती। उसकी किसी से रंजिश नहीं है। उनकी मांग है कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर घटना का राजफाश करें।
कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार का कहना है कि अनिल के शव के पास जला हुआ मोबाइल मिला है। प्राथमिक जांच से प्रतीत होता है कि चार्जिंग के समय मोबाइल की बैट्री फटने से सोते हुए अनिल की झुलस जाने से मौत हुई है।
फैक्ट्री गए नहीं, मोबाइल मिला स्विच ऑफ
मुस्तकीम का कहना है कि अनिल के पास शनिवार शाम चार बजे काल की तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। रविवार दोपहर तक मोबाइल बंद ही आता रहा। फैक्ट्री संचालक ने काल करने पर जानकारी दी कि अनिल तो शनिवार को भी ड्यूटी पर नहीं आए थे। इसके बाद ही वह अपने घर निवाड़ा पहुंचा। शक है कि अनिल की मौत शुक्रवार रात हुई है। इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा।
अनिल कुमार के चार भाई व दो बहन हैं। एक बड़े भाई विनोद कुमार की पूर्व में बीमारी से मौत हो चुकी है। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। पीड़ित स्वजन को सांत्वना देने वालों का घर पर तांता लगा है।
यह भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक किनारे खड़ी की बाइक फिर ट्रेन के आगे लगा दी छलांग, लखनऊ में सरकारी शिक्षक ने उठाया आत्मघाती कदम |
|