Chikheang • The day before yesterday 14:01 • views 1051
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में दशकों तक नक्सल हिंसा से प्रभावित रहे इलाकों में लोकतंत्र का उत्सव 77वां गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिलों के 47 ऐसे गांव, जहां अब तक राष्ट्रीय पर्व मनाना संभव नहीं था, वहां पहली बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया गया। यह बस्तर के इतिहास में वामपंथी नक्सलवाद के खात्मे के बाद लोकतांत्रिक पुनर्स्थापना का महत्वपूर्ण क्षण है।
पिछले दो वर्षों में केंद्र और राज्य सरकार की समन्वित रणनीति, सुरक्षाबलों की सतत कार्रवाई और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बस्तर में हालात तेजी से बदले हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 59 नए सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं, जिससे प्रशासन की स्थायी मौजूदगी सुनिश्चित हुई है। इन्हीं प्रयासों के चलते बीते वर्ष 53 गांवों में गणतंत्र दिवस मनाया गया था, जबकि इस वर्ष 47 नए गांव इस परंपरा से जुड़े।
बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिलों के इन गांवों में आज पहली बार तिरंगा फहराया गया और स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक समारोह में भाग लिया। जिन इलाकों में कभी राष्ट्रीय पर्व मनाना जोखिम भरा माना जाता था, वहां आज लोग स्वयं आगे बढ़कर लोकतांत्रिक आयोजनों में शामिल हुए।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/entry-of-non-hindus-banned-in-badrinath-kedarnath-shrine-temple-committee-announced-article-2350178.html]बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम में गैर-हिंदुओं की एंट्री पर रोक, मंदिर समिति ने की घोषणा अपडेटेड Jan 26, 2026 पर 1:51 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-police-eow-probes-alleged-corporate-fraud-involving-ihhr-hospitality-article-2350165.html]Corporate Fraud: इस कंपनी पर कब्जे की लड़ाई, दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच, ED के पास जाएगा मामला! अपडेटेड Jan 26, 2026 पर 1:06 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/who-is-akshita-dhankar-who-hoisted-the-national-flag-with-the-president-on-the-77th-republic-day-article-2350161.html]Akshita Dhankar: कौन हैं अक्षिता धनकर? जिन्होंने 77वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति के साथ फहराया राष्ट्रीय ध्वज अपडेटेड Jan 26, 2026 पर 12:56 PM
बस्तर क्षेत्र में अब 100 से ज्यादा सुरक्षा कैंप स्थापित हो चुके हैं, जिनकी मौजूदगी ने सुरक्षा के साथ-साथ विकास का रास्ता भी खोला है। सड़कों, स्कूलों, स्वास्थ्य सेवाओं, संचार और बैंकिंग जैसी बुनियादी सुविधाएं धीरे-धीरे दूरस्थ गांवों तक पहुंच रही हैं। हाल ही में जगरगुंडा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बैंकिंग सेवाओं की फिर से शुरुआत इसी बदलाव का संकेत है।
इस सफलता से उत्साहित छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बस्तर को अब हिंसा के अतीत से निकालकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। सांय कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार बस्तर में शांति, विश्वास और लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। |
|