मेयर ने भाजपा पदाधिकारी, पार्षदों के साथ किया भूमि पूजन
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। रसूलपुर थाने से आसफाबाद क्रासिंग तक सर्विस रोड चौड़ीकरण कार्य का रविवार दोपहर 12 बजे मेयर ने भाजपा पदाधिकारी और पार्षदों के साथ मिलकर भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये कार्य होने के बाद राहगीरों के साथ वाहनों चालकों काे काफी सुविधा होगी। साथ ही जलभराव की समस्या का भी स्थाई निदान कराया जाएगा।
सीएम ग्रिड योजना में सर्विस रोड चौड़ीकरण को मिली स्वीकृति
मेयर कामिनी राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट योजना (सीएम ग्रिड फेज-टू) में नगर निगम द्वारा प्रथम चरण में सेंट्रल बैंक से वीनस आटो एजेंसी तक सर्विस रोड चौड़ीकरण कार्य का शुभारंभ कराया गया था। अब दूसरे चरण में रसूलपुर थाने से आसफाबाद क्रासिंग तक सर्विस रोड का कार्य प्रारंभ कराया जा रहा है।
10.67 करोड़ की धनराशि की जाएगी खर्च
इस कार्य पर 10.67 करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी। इस मार्ग पर बिजली व्यवस्था को भूमिगत किया जाएगा। पुराने नाले की मरम्मत कर जल निकासी की व्यवस्था को सुदृढ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य पूरा होने के बाद लोगों को इन समस्या से निजात मिल सकेगी।
मौके पर अरविंद पचौरी, सुनील टंडन, पार्षद पूनम शर्मा, प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, केशवदेव शंखवार, अशोक शुक्ला, पार्षद नूरुल हुदा लाला राइन, आदि उपस्थित रहे। |