जागरण संवाददाता, संभल। जनपद में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, उमंग और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। रिजर्व पुलिस लाइन से लेकर कलक्ट्रेट, थानों, तहसीलों और शिक्षण संस्थानों तक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
मुख्य समारोह रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में आयोजित हुआ, जहां शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया। कार्यक्रम में भव्य परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला।
रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में सुबह 9:30 बजे मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। परेड में छह टुकड़ियों के दस्तों के साथ कई स्क्वायड की टीमें शामिल रहीं, जिन्होंने अनुशासन और समन्वय का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
तब पक्ष भारत सरकार के गृह मंत्रालय और प्रदेश सरकार की ओर से सम्मानित पुलिसकर्मियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए जिला स्तर पर भी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान डीएम के द्वारा जनपद में एक सम्मान की शुरुआत की गई, जिसे संभल रत्न नाम दिया गया और इसके लिए सबसे पहले चंदौसी के मेला गणेश चतुर्थी के संस्थापक दिवंगत डॉ. गिरिराज किशोर को संभल रन से नवाजा गया जिनके बेटे मनोज कुमार को यह प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला जज डा. विदुषी सिंह एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई, डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया, सीडीओ गोरखनाथ भट्ट, एडीएम प्रदीप वर्मा सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों में पूर्व जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खड्गवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष राजेश शंकर राजू और परमेश्वर लाल सैनी की उपस्थिति भी रही।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों से आए स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत तांडव नृत्य ने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा। देशभक्ति गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया।
इससे पूर्व कलक्ट्रेट परिसर में सुबह 8:30 बजे डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की और शहीदों को नमन किया।
कलक्ट्रेट परिसर में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति की भावना को सशक्त रूप से प्रदर्शित किया गया।
इसके अलावा जनपद के सभी थानों और तहसीलों में सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण किया गया। सभी शिक्षण संस्थानों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ प्रभात फेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
परिषद और निजी विद्यालयों में बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषणों के माध्यम से गणतंत्र दिवस की गरिमा को प्रदर्शित किया। पूरे जनपद में दिनभर देशभक्ति का माहौल बना रहा और गणतंत्र दिवस का पर्व गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। |
|