शहीद बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिवस पर श्री अकाल तख्त साहिब से सजा नगर कीर्तन
जागरण संवाददाता, अमृतसर। शहीद बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिवस के अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से आज धार्मिक सभाओं, संस्थाओं और संगतों के सहयोग से श्री अकाल तख्त साहिब से गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब तक भव्य नगर कीर्तन सजाया गया।
नगर कीर्तन के आरंभ से पूर्व सचखंड श्री हरिमंदर साहिब के अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी अमरजीत सिंह ने पांच प्यारे साहिबान और निशानची सिंहों को सिरोपाओ भेंट कर सम्मानित किया। अरदास उपरांत उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप को पालकी साहिब में सुशोभित किया और नगर कीर्तन के दौरान चौर साहिब की सेवा भी निभाई।
नगर कीर्तन श्री अकाल तख्त साहिब से प्रारंभ होकर प्लाज़ा घंटाघर, जलियांवाला बाग, चौक घी मंडी, पानी वाली टंकी, स्वर्ण हाउस, सुल्तानविंड रोड, 100 फुटी रोड, तेज नगर चौक, शहीद ऊधम सिंह नगर, कोट महणा सिंह और तरनतारन रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब पहुंचा। मार्ग में संगत ने फूलों की वर्षा कर और श्रद्धा अर्पित कर नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया।
नगर कीर्तन में निहंग सिंह जत्थेबंदियां घोड़े, ऊंट और हाथी के साथ शान-ओ-शौकत से शामिल हुईं। इस दौरान गतका जत्थों और बैंड पार्टियों ने भी आकर्षक प्रदर्शन किया। विभिन्न पड़ावों पर संगत द्वारा लंगर की सेवा भी लगाई गई। इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारी, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगत उपस्थित थे। |