LHC0088 • The day before yesterday 15:57 • views 365
इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवा इलाके में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान आदित्य कुमार (14 वर्ष), निवासी अमनौर और विश्वजीत कुमार (30 वर्ष), निवासी रेवा के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। उसकी तलाश की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।
मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर रोक लगाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। |
|