LHC0088 • The day before yesterday 17:26 • views 430
घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़। (जागरण)
जागरण संवाददाता, मुंगेर। धरहरा थाना क्षेत्र के बड़ी गोविंदपुर निवासी राजेश बासफोर (30) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई।
राजेश रविवार की दोपहर लगभग दो बजे जंगल की ओर लकड़ी लाने के लिए निकला था लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा।
स्वजन ने आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की पर उसका कोई पता नहीं चल सका। सोमवार सुबह करीब आठ बजे ग्रामीणों ने माताडीह घटवारी मैदान के आगे बरमन्नी की ओर सड़क किनारे शव देख ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस और ग्रामीणों को दी।
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। शव की पहचान राजेश बासफोर के रूप में होने पर स्वजन में कोहराम मच गया।
पत्नी रिंकी देवी के अनुसार राजेश की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी तरह का विवाद चल रहा था। वह परिवार के भरण-पोषण के लिए मेहनत मजदूरी करता था। परिवार की स्थिति अत्यंत दयनीय है।
पत्नी रिंकी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। तीन मासूम बच्चों शिवम कुमार (8), शिवांशु कुमार (7) और अनुष्का कुमारी (4) की चीखें सुनकर हर कोई भावुक हो उठा।
स्वजन का कहना है कि राजेश के जाने से परिवार पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
धरहरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के कारणों की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- बिहार में बड़ी वारदात, घर में सो रही युवती पर बदमाशों ने किया एसिड अटैक |
|