search
 Forgot password?
 Register now
search

देहरादून : गणतंत्र दिवस पर एमडीडीए कार्यालय में फहराया ध्वज, उत्कृष्ट कार्य करने वाले छह कर्मचारी सम्मानित

deltin33 The day before yesterday 18:27 views 663
  

एमडीडीए कार्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करते सचिव मोहन सिंह बर्निया।



जागरण संवाददाता, देहरादून। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) कार्यालय परिसर में देशभक्ति और उल्लासपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया ने विधिवत ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात राष्ट्रगान का गायन हुआ, जिसमें प्राधिकरण के सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

इस अवसर पर सचिव मोहन सिंह बर्निया ने अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस भारतीय संविधान में निहित न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश देता है।

उन्होंने कहा कि एमडीडीए केवल भौतिक विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि योजनाबद्ध, संतुलित और जनहितकारी विकास को प्राथमिकता देते हुए कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि बीते वर्ष के दौरान एमडीडीए ने शहरी नियोजन को सुदृढ़ करने के साथ ही अवैध प्लॉटिंग और अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है।

इसके साथ ही आधारभूत ढांचे के विकास और नागरिक सुविधाओं के विस्तार की दिशा में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है। आने वाले समय में पारदर्शिता, जवाबदेही और तकनीकी नवाचार के माध्यम से विकास कार्यों को और अधिक मजबूत किया जाएगा।

सचिव ने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समयबद्धता के साथ करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसके लिए कार्यसंस्कृति में अनुशासन और संवेदनशीलता आवश्यक है।

कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले छह कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित कर्मचारियों में अवर अभियंता सुनील उप्रेती, मनवीर पंवार, उद्यान अधीक्षक उस्मान अली, प्रभारी उद्यान अधिकारी भानुप्रिया, मार्केटिंग से रितिक सिंह और आईटी एक्सपर्ट नवजोत सजवाण शामिल रहे।

सचिव ने कहा कि ऐसे कर्मियों का सम्मान संस्थान के लिए गर्व का विषय है और इससे अन्य कर्मचारियों को भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश की एकता, अखंडता और संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली।

गणतंत्र दिवस का यह आयोजन एमडीडीए परिवार के लिए प्रेरणादायी रहा और जनसेवा के संकल्प को और मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ।

यह भी पढ़ें- चमोली में 77वां गणतंत्र दिवस: मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गोपेश्वर में फहराया तिरंगा

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : 77वें गणतंत्र दिवस पर सीएम धामी ने फहराया तिरंगा, दिलाई संविधान की शपथ दिलाई
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467521

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com