Chikheang•The day before yesterday 18:56• views 965
अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी में दिखा अद्भुत नजारा
जागरण संवाददाता,अमृतसर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर अटारी बॉर्डर पर आयोजित रिट्रीट सेरेमनी देशभक्ति के रंग में पूरी तरह सराबोर नजर आई। भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। सीमा पर मौजूद दर्शकों में देशप्रेम और उत्साह देखते ही बन रहा था।
सेरेमनी के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शानदार परेड और अनुशासित ड्रिल का प्रदर्शन किया। जवानों ने बाइक पर पिरामिड बनाकर और अलग-अलग स्टंट कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उनके साहस और कौशल को देख दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो गए।
कार्यक्रम के दौरान युवकों और युवतियों ने ढोल की थाप पर भांगड़ा किया। युवतियों के पारंपरिक नृत्य ने माहौल को और भी जोशीला बना दिया। इसके बाद दर्शकों ने खड़े होकर भारत के वीर जवानों का उत्साहवर्धन किया।
सेना ने दर्शकों का बढ़ाया जोश
जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
देशभक्ति के रंग में रंगे दर्शक
देशभक्ति गाने ने बढ़ाया जोश
\“ऑपरेशन सिंदूर\“ के बाद से बदला है माहौल
गौरतलब है कि इस बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की ओर से बॉर्डर पर गेट नहीं खोले गए और न ही मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया। इसके बावजूद कार्यक्रम की गरिमा और भव्यता में कोई कमी नहीं रही।
बीएसएफ के जवानों ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ परेड की। इससे पहले सीमा पर तैनात जवानों द्वारा विभिन्न करतब भी दिखाए गए। दर्शक दीर्घा में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर वर्ग के लोग तिरंगा लहराते हुए कार्यक्रम का आनंद लेते दिखे।