deltin33 • The day before yesterday 19:26 • views 715
सोनुआ थाने में पहुंचे ग्रामीण। (जागरण)
संवाद सूत्र, सोनुवा। चाईबासा के सोनुवा थानाक्षेत्र में दूसरे समुदाय के युवक द्वारा मंदिर में घुसकर शिवलिंग को तोड़ने और मंदिर में पेशाब करने का मामला सामने आया है।
सोनुवा थानाक्षेत्र के महुलडीहा में बीती रात की यह घटना बताई जा रही है। आरोपी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का निवासी युवक है, जो सोनुवा में रहकर राजमिस्त्री का काम करता है।
ग्रामीणों ने आरोपी युवक को बीती रात मंदिर में पकड़ा। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाना ले आई।
घटना के विरोध में आज ग्रामीणों ने बैठक की और सैकड़ों की संख्या में थाना पहुंचकर घटना का विरोध जताते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का मांग करते हुए लिखित आवेदन भी दिया।
मौके पर चक्रधरपुर से गिरिराज सेना के उमाशंकर गिरी भी पहुंचे और उन्होंने पुलिस से मिलकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ। |
|