deltin33 • The day before yesterday 20:26 • views 344
घायल फौजी का अस्पताल में चल रहा इलाज। (जागरण)
संवाद सूत्र, सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा)। बख्तियापुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में सोमवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने भूमि विवाद को लेकर फौजी को गोली मारकर जख्मी कर दिया।
घटना सोमवार की शाम की शाम उस वक्त हुई जब फौजी अपने घर से कुछ सामान लाने के लिए जा रहे थे। जख्मी व्यक्ति बख्तियापुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव के निवासी कृति साह के पुत्र राजू साह है।
घटना के संबंध में जख्मी राजू साह ने बताया कि वह अपने जमीन पर सोमवार को दीवार बना रहे थे। कुछ समान कम पड़ जाने की वजह से वह समान लेने के लिए जा रहे थे।
इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना के बाद आनन-फानन में उसे सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल सिमरीबख्तियारपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया।
इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। भूमि विवाद को लेकर गोली चली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- 6 हमलावरों ने घेरकर युवक को मारी गोली, डबल मर्डर में बेल पर आया है जेल से बाहर; अररिया में मची अफरातफरी |
|