सीजेआई पर दुर्व्यवहार : कांग्रेस ने बताया न् ...

deltin55 2025-10-8 13:26:54 views 503

मुख्य न्यायाधीश पर हमले की कांग्रेस नेताओं ने की तीखी निंदा  


  • संविधान और न्याय व्यवस्था पर हमला: कांग्रेस का विरोध
  • सीजेआई गवई पर हमले को लेकर कांग्रेस का तीखा प्रतिरोध
  • न्यायपालिका की सुरक्षा सर्वोपरि: खड़गे, राहुल, प्रियंका ने जताई चिंता
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले की मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के नेताओं ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह न्यायपालिका की गरिमा और विधि के शासन पर हमला है।   




खड़गे बोले : यह शर्मनाक और घृणित हमला है  
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में भारत के मुख्य न्यायाधीश पर हमले का प्रयास अभूतपूर्व, शर्मनाक और घृणित है। यह हमारी न्यायपालिका की गरिमा और विधि के शासन पर हमला है। जब एक वर्तमान मुख्य न्यायाधीश, जो अपनी योग्यता, निष्ठा और दृढ़ता के बल पर देश के सर्वोच्च न्यायिक पद पर पहुंचे हैं, को इस तरह निशाना बनाया जाता है तो यह एक बेहद विचलित करने वाला संदेश देता है। यह एक ऐसे व्यक्ति को धमकाने और अपमानित करने का प्रयास दर्शाता है, जिसने संविधान की रक्षा के लिए सामाजिक बंधनों को तोड़ा है।




An attempt to attack the Hon’ble Chief Justice of India in the Supreme Court today is unprecedented, shameful and abhorrent. It is an attack on the dignity of our Judiciary and the rule of law.

When a sitting Chief Justice who rose to the nation’s highest judicial office through…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 6, 2025
समाज में बढ़ती कट्टरता पर चिंता  
उन्होंने आगे कहा कि ऐसा मूर्खतापूर्ण कृत्य दर्शाता है कि पिछले एक दशक में हमारे समाज में किस तरह से घृणा और कट्टरता व्याप्त हो गई है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से मैं इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। हमारी न्यायपालिका की सुरक्षा सर्वोपरि है। न्याय और तर्क की जीत हो, धमकी की नहीं।  




राहुल गांधी बोले : संविधान की भावना पर हमला  
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारत के मुख्य न्यायाधीश पर हमला हमारी न्यायपालिका की गरिमा और हमारे संविधान की भावना पर हमला है। इस तरह की नफरत का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है और इसकी निंदा की जानी चाहिए।
The attack on the Chief Justice of India is an assault on the dignity of our judiciary and the spirit of our Constitution.

Such hatred has no place in our nation and must be condemned.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 6, 2025




प्रियंका गांधी : लोकतंत्र के लिए घातक हमला  
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर हमले की कोशिश अत्यंत शर्मनाक, दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। यह सिर्फ देश के मुख्य न्यायाधीश पर नहीं, बल्कि हमारे संविधान, संपूर्ण न्याय व्यवस्था और कानून के शासन पर हमला है। मुख्य न्यायाधीश ने अपनी मेहनत, लगन और योग्यता के दम पर समाज के सारे बंधनों को तोड़कर सर्वोच्च न्यायिक पद हासिल किया है। उन पर इस तरह का हमला न्यायपालिका और लोकतंत्र- दोनों के लिए घातक है। इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है।

माननीय सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर हमले की कोशिश अत्यंत शर्मनाक, दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। यह सिर्फ देश के मुख्य न्यायाधीश पर नहीं, बल्कि हमारे संविधान, संपूर्ण न्याय व्यवस्था और कानून के शासन पर हमला है।

माननीय मुख्य न्यायाधीश ने अपनी मेहनत, लगन और योग्यता के दम…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 6, 2025
वेणुगोपाल: आरएसएस की संविधान विरोधी मानसिकता जिम्मेदार  
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भारत के मुख्य न्यायाधीश पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। यह हमारे संविधान पर हमला है और संविधान विरोधी आरएसएस द्वारा न्यायपालिका के उस शीर्षस्थ अधिकारी को चुनौती देने का एक हताश प्रयास है जो इस संविधान की रक्षा करता है। मुख्य न्यायाधीश गवई सबसे बुरी सामाजिक असमानताओं से जूझते हुए इस मुकाम पर पहुंचे हैं और अपनी योग्यता एवं दृढ़ संकल्प के बल पर उन्होंने यह पद हासिल किया है। उनकी यात्रा और पद का जश्न मनाया जाना चाहिए, उन पर हमला नहीं किया जाना चाहिए। इस घटना के लिए सत्तारूढ़ शासन द्वारा फैलाई गई नफरत और विभाजनकारी भावना जिम्मेदार है। हम इस हमले का पुरजोर विरोध करते हैं।

The attack on the Hon’ble Chief Justice of India must be condemned in the harshest terms. It is an assault on our Constitution and a desperate attempt by the Samvidhan Virodhi RSS to challenge the very top of the judiciary that upholds this Constitution.

CJI Gavai has reached…
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) October 6, 2025






Deshbandhu



Malikarjun KhargeRahul GandhiCongressPriyanka GandhiKC VenugopalpoliticsCJI BR GavaiSupreme Court









Next Story
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

12

Posts

610K

Credits

administrator

Credits
66749

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.