search

चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए 5 नए केंद्र खोलेगा WEF, इसमें से एक भारत के इस राज्य का नाम भी शामिल

deltin55 2 hour(s) ago views 82


वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ( WEF ) ने फोर्थ इंडस्ट्रियल रिवोल्यूशन नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए पांच नए केंद्रों की स्थापना का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि इनमें भारत के आंध्र प्रदेश में एक नया केंद्र भी शामिल है। भारत में पहले से ही मुंबई और तेलंगाना में दो WEF सेंटर कार्यरत हैं। WEF का उद्देश्य इन केंद्रों के माध्यम से उभरती तकनीकों के लाभ समाज तक पहुंचाना और उनके जोखिमों को कम करना है। नए केंद्रों का लक्ष्य नीति निर्माण, पायलट प्रोजेक्ट और क्षेत्रीय प्राथमिकताओं पर काम कर अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाना है।WEF की फोर्थ इंडस्ट्रियल रिवोल्यूशन नेटवर्क 2017 में शुरू हुई थी और यह सार्वजनिक-निजी क्षेत्रों के बीच सहयोग को बढ़ावा देती है। बता दें कि इस नेटवर्क में यूरोप, मध्य पूर्व, एशिया और अमेरिका के कई राष्ट्रीय तथा थीमैटिक केंद्र शामिल हैं। नए पांच केंद्रों के साथ नेटवर्क की पहुंच और भी बढ़ जाएगी। आंध्र प्रदेश के अलावा फ्रांस, यूके और UAE में भी नए केंद्र स्थापित होंगे। WEF ने कहा है कि ये केंद्र सरकारों और उद्योगों के साथ मिलकर व्यावहारिक नीति ढांचे, पायलट प्रोजेक्ट और क्षेत्रीय जरूरतों के अनुरूप समाधान विकसित करेंगे।आंध्र प्रदेश सरकार के सहयोग से स्थापित यह केंद्र Energy and Cyber Resilience पर केंद्रित होगा। इसका मकसद एनर्जी ट्रांजिशन को नई तकनीक से बढ़ावा देना और उद्योगों में साइबर सुरक्षा को मजबूत करना। केंद्र पायलट प्रोजेक्ट, परामर्श और ज्ञान साझा करने के जरिए हरित ऊर्जा प्रणालियों, साइबर सुरक्षा रणनीतियों और कार्यबल विकास के लिए स्केलेबल समाधान विकसित करेगा। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि यह साझेदारी ऊर्जा सुरक्षा, साइबर रेजिलिएंस, भरोसेमंद डिजिटल सिस्टम और बड़े पैमाने पर प्रतिभा निर्माण के क्षेत्र में क्षमता बनाने के उनके दृष्टिकोण को दर्शाती है।WEF के अनुसार नए केंद्रों के आने से चौथी औद्योगिक क्रांति नेटवर्क और मजबूत होगा और यह वैश्विक स्तर पर साझा तकनीकी चुनौतियों पर सहयोग बढ़ाएगा। नेटवर्क वर्तमान में अजरबैजान, कोलंबिया, जर्मनी, कोरिया, इजराइल, मलेशिया, ओमान, कतर, रवांडा, सऊदी अरब, सर्बिया, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, यूक्रेन और वियतनाम जैसे देशों में कार्यरत है। नए केंद्रों के साथ यह नेटवर्क उभरती तकनीकों के जिम्मेदार विकास और तैनाती को और तेजी से आगे बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
133330