
डीएम ने जिले में योगदान के साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को गति देने के लिए बैंकर्स और नगरीय निकाय और विकास खंडों पर नवाचार शुरू किया। जिसका परिणाम यह रहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले ही अभियान में 2,800 युवाओं को लाभांवित किए जाने के लक्ष्य से अधिक 3,112 को ऋण स्वीकृति मिल चुकी है।
ऋण स्वीकृति के साथ ही आवेदकों को ऋण के रुपये भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिससे जनपद को प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल हुआ। शनिवार को यूपी दिवस पर लखनऊ में हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम में भारत सरकार के गृह मंत्री सहित मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र आदि से सम्मानित किया। डीएम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना को मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता में से एक होने के चलते स्वयं निगरानी की और नवाचारों की प्रगति की भी खुद ही समीक्षा की।
|