search

बच्चे नहीं देख पाएंगे 『्लील कंटेंट✵Instagram ने लॉन्च किया Teen Accounts फीचर

deltin55 1 hour(s) ago views 2
  




डिफॉल्ट प्राइवेट अकाउंट- टीन अकाउंट ऑटोमैटिकली प्राइवेट मोड में सेट होगा, जिससे अनजान यूजर्स उनकी पोस्ट नहीं देख पाएंगे।



लिमिटेड मैसेजिंग ऑप्शन - टीन यूजर्स केवल उन्हीं लोगों से मैसेज प्राप्त कर सकेंगे, जिन्हें वे पहले से फॉलो करते हैं।

सेंसिटिव कंटेंट की लिमिटेशन- टीन अकाउंट्स को सबसे अधिक रेस्ट्रिक्टिव कंटेंट फिल्टरिंग सेटिंग्स में रखा गया है, जिससे वे संवेदनशील या गैरजरूरी कंटेंट नहीं देख सकेंगे।





डेली यूसेज लिमिट- 60 मिनट से अधिक समय तक ऐप यूज करने पर एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जो उन्हें ऐप बंद करने के लिए कहेगा।

स्लीप मोड (Sleep Mode)- रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक स्लीप मोड ऑन रहेगा, जिससे नोटिफिकेशन और डीएम म्यूट हो जाएंगे।

टैगिंग और मेंशन की लिमिट- टीन अकाउंट यूजर्स को सिर्फ उन्हीं लोगों द्वारा टैग या मेंशन किया जा सकेगा, जिन्हें वे पहले से फॉलो करते हैं।



हिडन वर्ड्स (Hidden Words) फीचर– यह फीचर एंटी-बुलिंग टूल के रूप में काम करता है, जो अपमानजनक शब्दों, इमोजी और फ्रेज को ऑटोमैटिकली ब्लॉक कर देगा।


  
अकाउंट सेटिंग पर पैरेंट्स की मंजूरी- 16 साल से कम उम्र के बच्चों को अगर सेटिंग्स बदलनी हैं, तो माता-पिता की परमिशन लेनी होगी।



मैसेजिंग सुपरविजन- माता-पिता पिछले 7 दिनों में भेजे गए मैसेज की लिस्ट देख सकेंगे, लेकिन मैसेज के कंटेंट नहीं पढ़ सकेंगे।

डेली टाइम लिमिट- माता-पिता बच्चों के लिए इंस्टाग्राम की यूज लिमिट सेट कर सकते हैं, ताकि वे ज्यादा समय तक ऐप पर न रहें।

स्पेसिफिक टाइम पर एक्सेस ब्लॉक - पेरेंट्स किसी खास समय पर, जैसे रात में, बच्चों की इंस्टाग्राम एक्सेस को ब्लॉक कर सकते हैं।





Instagram का Teen Accounts फीचर युवाओं को सेफ ऑनलाइन एक्सपीरियंस देने और पेरेंटल कंट्रोल को मजबूत बनाने के लिए लॉन्च किया गया है। यह फीचर भारत में सभी 16 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- Valentine's Day Sale: एसी, टीवी, फ्रिज सबको सस्ते में खरीदने का मौका, ये बड़ी कंपनी दे रही है ऑफर
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
133512