search
 Forgot password?
 Register now
search

कटक में हिंसा के बाद 24 घंटे के लिए इंटरनेट से ...

deltin55 2025-10-8 13:27:16 views 867

कटक में शांति बनाए रखने के लिए इंटरनेट बंद, गृह विभाग का आदेश  


  • कटक में तनाव बढ़ने पर सोशल मीडिया और इंटरनेट सेवा रोकी गई
  • गृह विभाग ने कटक में भड़काऊ संदेशों को रोकने के लिए इंटरनेट निलंबित किया
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने कटक शहर में हाल ही में दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय गृह विभाग द्वारा रविवार शाम को लिया गया।   




जिसका उद्देश्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से फैलाए जा रहे भड़काऊ और उकसाने वाले संदेशों को रोकना है, जिससे सार्वजनिक शांति और सौहार्द प्रभावित हो सकता था।  
गृह विभाग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, जिला प्रशासन ने इस संबंध में गहरी चिंता व्यक्त की थी कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर कुछ लोग झूठी और भ्रामक सूचनाएं फैला रहे हैं, जिससे शहर में तनाव का माहौल बन रहा है। इसी आधार पर सरकार ने 5 अक्टूबर की शाम 7:00 बजे से लेकर 6 अक्टूबर की शाम 7:00 बजे तक इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया। यह निर्णय भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 की धारा 5(2) और सार्वजनिक आपातकाल अथवा सार्वजनिक सुरक्षा की स्थिति में टेलीकॉम सेवाओं के अस्थायी निलंबन से जुड़े नियम 2017 के तहत लिया गया है।  




इस निलंबन के तहत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, एक्स (पूर्व में ट्विटर) सहित समान सेवाएं, सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं की डेटा सेवाएं, ब्रॉडबैंड और डायल-अप कनेक्शन तथा इंटरनेट ट्रांसमिशन के अन्य सभी माध्यम शामिल हैं। यह प्रतिबंध कटक नगर निगम क्षेत्र, कटक विकास प्राधिकरण क्षेत्र और जिले के अंतर्गत आने वाले 42 क्षेत्रों में लागू किया गया है।  




गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आईएएस सत्यव्रत साहू ने बताया कि यह निर्णय कटक में शांति और सद्भाव बहाल करने के लिए जरूरी था। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से फैलने वाले गलत और भड़काऊ संदेशों को रोकने के लिए यह कदम अत्यंत आवश्यक था।  
सभी मोबाइल और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को निलंबन आदेश का पालन करने और गृह विभाग को इसके कार्यान्वयन की पुष्टि करने का निर्देश दिया गया है।  
वहीं, कटक-भुवनेश्वर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नरसिंह भोला ने कहा कि कटक में दिन में हुई हिंसक गुटीय झड़प के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। उन्होंने कहा, "हमारे अधिकारी शांति सुनिश्चित करने और आगे किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर गश्त कर रहे हैं। हमने हिंसा में शामिल कई लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया है।"  




उन्होंने आगे कहा, "स्थिति अब नियंत्रण में है और सुधार के संकेत दिख रहे हैं। लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे हैं और कई इलाकों में सामान्य आवाजाही फिर से शुरू हो गई है। यह दर्शाता है कि शांति बहाल हो रही है।"  
भोला ने यह भी बताया कि झड़प के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा, "हम समग्र स्थिति का जायजा ले रहे हैं। हमारी प्राथमिकता जल्द से जल्द पूरी तरह सामान्य स्थिति बहाल करना है।"  
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, "मैं सभी नागरिकों, विशेषकर सामुदायिक नेताओं और कटक के वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि वे शांति और सद्भाव बनाए रखने में प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें। आइए, हम एकजुट होकर यह सुनिश्चित करें कि सामान्य जीवन सुचारू रूप से फिर से शुरू हो।"






Deshbandhu



internet shutdownOdisha Newswhats app downinstagram









Next Story
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
132703

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com