दो पहिया वाहन चोरी करने वाले कुख्यात अपराधी को दबोचा
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में मध्य जिले की एएटीएस की टीम ने एक कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से एक चोरी की स्कूटी और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
आरोपी की पहचान पहाड़गंज के राज उर्फ गोलू के रूप में हुई है जो पहाड़गंज थाने का एक कुख्यात अपराधी है और पहले भी झपटमारी और चोरी के 17 मामलों में शामिल रहा है।
उपायुक्त निधिन वल्सन के मुताबिक, नौ जुलाई को चांदनी महल थाने में स्कूटी चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।lucknow-city-general,UP News, UP Latest News, UP Hindi News, UP News in Hindi, Atmanirbhar Bharat,Swadeshi Sankalp Abhiyan,BJP campaign,local products,Make in India,Indian economy,Yogi Adityanath,vocal for local,MSME sector,UP International Trade Show,Uttar Pradesh news
22 सितंबर को एक गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित चोरी की स्कूटी के साथ कमला मार्केट क्षेत्र में लूटपाट के इरादे से आने वाला है। सूचना पर टीम ने जाल बिछाते हुए आरोपित को दबोच लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि राम लीला मैदान की चारदीवारी के पास दो और चोरी की मोटरसाइकिलें छिपा रखी हैं। टीम ने उसकी निशानदेही पर दोनों मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें |