search
 Forgot password?
 Register now
search

IRCTC Scam: कोर्ट के फैसले पर गरमाई सियासत, तेजस्वी बोले- तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है...

cy520520 2025-10-13 21:36:33 views 1276
  
IRCTC मामले में तेजस्वी का बयान



डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार को बड़ा झटका लगा है। IRCTC घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उस समय के रेल मंत्री लालू यादव, तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के आरोप तय किए हैं। कोर्ट के फैसले के बाद सियासत तेज हो गई है। इस पर तेजस्वी यादव के अलावा NDA के नेताओं के भी रिएक्शन सामने आए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

RJD नेता तेजस्वी यादव ने IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट द्वारा आरोप तय किए जाने पर कहा, “ये कोर्ट की सामान्य प्रक्रिया है, हम लड़ेंगे। हम तो पहले से ही कह रहे थे कि अब चुनाव हैं तो ये सब होगा ही, लेकिन हम लड़ेंगे, तूफानों से लड़ने का अपना अलग ही मजा है।

उन्होंने कहा कि हमने हमेशा संघर्ष का रास्ता चुना है, हम अच्छे मुसाफ़िर भी बनेंगे और अपनी मंजिल तक भी पहुंचेंगे। बिहार की जनता समझदार है और जानती है क्या हो रहा है। बिहार की जनता, देश की जनता जानती है कि सच्चाई क्या है। जब तक भाजपा है और मैं जिंदा हूं, हम भाजपा से लड़ते रहेंगे।“


#WATCH | दिल्ली: RJD नेता तेजस्वी यादव ने IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट द्वारा आरोप तय किए जाने पर कहा, “ये कोर्ट की सामान्य प्रक्रिया है, हम लड़ेंगे। हम तो पहले से ही कह रहे थे कि अब चुनाव हैं तो ये सब होगा ही, लेकिन हम लड़ेंगे, तूफ़ानों से लड़ने का अपना… pic.twitter.com/KhSt6rUjeL
  — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2025


तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, \“जब तक दंगाई एवं संविधान विरोधी बीजेपी सत्ता में है और मेरी उम्र है, बीजेपी से लड़ते रहेंगे। तुफानों से लडने में मजा ही कुछ और है।\“

उन्होंने लिखा कि हमने संघर्ष पथ चुना है। संघर्ष पथ पर चलते-चलते अच्छे मुसाफिर बन निश्चित ही मंजिल प्राप्त करेंगे। उन्होंने लिखा कि एक महीना पहले बिहार आकर गृहमंत्री अमित शाह हमें धमकी दे रहे थे कि हमको चुनाव लडने लायक नहीं छोड़ेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। हम बिहारी हैं बिहारी, बाहरी से नहीं डरते।


जब तक दंगाई एवं संविधान विरोधी बीजेपी सत्ता में है और मेरी उम्र है बीजेपी से लड़ते रहेंगे। तूफ़ानों से लड़ने में मज़ा ही कुछ और है। हमने संघर्ष पथ चुना है। संघर्ष पथ पर चलते-चलते अच्छे मुसाफ़िर बन निश्चित ही मंजिल प्राप्त करेंगे।

एक महीना पहले बिहार आकर गृहमंत्री अमित शाह जी… — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 13, 2025
वहीं गृह राज्य मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने कहा, “जो भी भ्रष्टाचार करेगा, उसके खिलाफ आरोप तय होंगे। IRCTC मामले में पूरा लालू परिवार शामिल है। लालू परिवार भ्रष्टाचार और घोटालों का प्रतीक बन गया है। ऐसे घोटालों के कारण बिहार काफी बदनाम हो गया है और विकास से कोसों दूर रह गया है। अब बिहार की जनता ऐसे भ्रष्टाचार के प्रतीक लालू परिवार को कभी स्वीकार नहीं करेगी।“


#WATCH | Delhi: On Delhi\“s Rouse Avenue Court framing charges against Lalu Prasad Yadav and others in the IRCTC hotels corruption case, MoS Home and BJP leader Nityanand Rai says, “Whoever commits corruption, the charges will be framed against them. The entire Lalu family is… pic.twitter.com/FTPVX7ngYf — ANI (@ANI) October 13, 2025
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com