search
 Forgot password?
 Register now
search

गले लगाया, किस किया... 738 दिन हमास की कैद से छूटे कपल का वीडियो वायरल

Chikheang 2025-10-14 15:23:28 views 1246
  

हमास की कैद से रिहा होने के बाद दोबारा मिला कपल। फोटो - सोशल मीडिया



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2 साल यानी 738 दिन या 17,712 घंटे बाद जब एक कपल आपस में मिला, तो दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं था। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाते हुए किस करना शुरू कर दिया। यह वीडियो इजरायल (Israel-Hamas Peace Talk) से सामने आया है और प्रेमिका को गले लगाकर झूमने वाला व्यक्ति पिछले 2 साल से हमास की कैद में था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इजरायल और हमास के बीच शांति समझौते के बीच हमास ने 20 इजरायली बंधकों को रिहा किया है। इस लिस्ट में एक नाम अविनातन का भी शामिल है। 7 अक्टूबर 2025 को इजरायल पर हमले के बाद हमास ने अविनातन और अर्गमानी को भी बंदी लिया था।
IDF ने जारी किया वीडियो

इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने अर्गमानी को पिछले साल रिहा करवा लिया था, लेकिन अविनातन हमास के कब्जे में था। हालांकि, अब हमास ने 20 बंधकों के साथ अविनातन को भी छोड़ दिया है। अविनातन और अर्गमानी के मिलने का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ खुशी से झूमते दिखाई दे रहे हैं।

यह वीडियो शेयर करते हुए IDF ने लिखा-


नोआ अर्गमानी और अविनातन आखिरकार दोबारा मिल गए हैं।


After two years, Avinathan reunites with Noa. pic.twitter.com/VqBURzET8Q— נועה מגיד | Noa magid (@NoaMagid) October 13, 2025

हमास ने किया था किडनैप

दरअसल 7 अक्टूबर 2023 को अर्गमानी और अविनातन नोवा संगीत समारोह में पहुंचे थे। इसी बीच हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया। हमले के बाद पूरे समारोह में भगदड़ मच गई और कपल अलग हो गया।

हमास के लड़ाके अर्गमानी को बाइक पर जबरन बैठाकर अपने साथ गाजा ले गए। अर्गमानी लगातार अविनातन के बारे में पूछ रही थी, उसे नहीं पता था कि अविनातन क साथ क्या हुआ? अविनातन जिंदा भी है या नहीं और अगर है तो कहां है?


Noa Argamani and Avinatan Or are reunited at last ️ pic.twitter.com/Gw4M3x9Mk4— Israel Defense Forces (@IDF) October 13, 2025

पिछले साल रिहा हुईं थीं अर्गमानी

चीनी मूल की इजरायली नागरिक अर्गमानी को IDF ने पिछले साल 245 दिनों की कैद के बाद रिहा करवाया। तभी से अर्गमानी इजरायल के बंधकों को छोड़ने की गुहार लगा रही हैं। गाजा से वीडियो सामने आने के बाद अर्गमानी को पता चला कि अविनातन हमास की कैद में है। वहीं, अब हमास ने उसे रिहा कर दिया है।

यह भी पढ़ें- नेपाल के बाद इस देश में Gen-Z ने किया तख्तापलट, राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com