10 शेयरों ने साल 2025 में दिया 95% तक रिटर्न, सैकड़ों म्यूचुअल फंड करते हैं इन पर भरोसा: आपके पास है कोई

deltin33 2025-10-15 17:37:10 views 837
  

10 शेयरों ने साल 2025 में दिया है 95 फीसदी तक रिटर्न



नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड हाउस अपनी स्कीमों के जरिए अलग-अलग शेयर खरीदते हैं। अगर कोई शेयर कई म्यूचुअल फंड स्कीमों के पास हो तो निवेशक उस पर ज्यादा भरोसा करते हैं। सितंबर 2025 तक 100 से ज्यादा स्कीमों के पास 229 शेयर हैं, जिनमें से ज्यादातर ने अच्छा रिटर्न (High Return Stocks) दिया है।
इनमें से, 10 शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने 10 महीने से भी कम समय में 95% तक रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं इन शेयरों की डिटेल। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
L&T Finance Share Price

साल 2025 में ये स्टॉक 95.6% बढ़कर 269.6 रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2025 तक, यह 147 म्यूचुअल फंड स्कीमों के पास था, जिनकी कुल इक्विटी होल्डिंग्स की वैल्यू 6,560 करोड़ रुपये थी।
RBL Bank Share Price

कैलेंडर वर्ष 2025 (CY25) में, ये स्टॉक 88% बढ़कर 296.6 रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2025 तक, यह 120 म्यूचुअल फंड स्कीमों के पास था, जिनकी इक्विटी होल्डिंग्स कुल 5,085 करोड़ रुपये थी।
Aditya Birla Capital Share Price

CY25 में ये स्टॉक 70% बढ़कर 305 रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2025 तक 142 म्यूचुअल फंड स्कीमों के पास ये शेयर था और उनकी इस शेयर में कुल होल्डिंग 4,980 करोड़ रुपये थी।
FSN E-Commerce Ventures

यह स्टॉक इस साल अब तक 57% से अधिक बढ़ा है और 259 रुपये पर पहुंच गया है। सितंबर 2025 तक यह शेयर 179 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है। इनकी इस शेयर में इक्विटी होल्डिंग्स 12,765 करोड़ रुपये है।
Fortis Healthcare Share Price

CY25 में स्टॉक 54.6% बढ़कर 1,094.9 रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2025 तक, 225 म्यूचुअल फंड स्कीम के पास यह था, जिनकी कुल होल्डिंग 18,153 करोड़ रुपये थी।
Manappuram Finance Share Price

CY25 में अब तक /s स्टॉक 51% बढ़कर 288.4 रुपये ke हो गया है। सितंबर 2025 तक, 110 म्यूचुअल फंड स्कीमों के पास ये स्टॉक था, जिनकी कुल इक्विटी होल्डिंग 1,587 करोड़ रुपये थी।
MCX Share Price

CY25 में, ये शेयर भी करीब 51% बढ़ा है और 9,470 रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2025 तक, यह 241 म्यूचुअल फंड स्कीम के पास था, जिनकी इक्विटी होल्डिंग Rs 14,649 करोड़ थी।
Bajaj Finance Share Price

CY25 में ये स्टॉक 51% बढ़कर 1,046.6 रुपये हो गया। सितंबर 2025 तक यह 469 म्यूचुअल फंड स्कीम के पास था, जिनकी कुल इक्विटी होल्डिंग 54,523 करोड़ रुपये थी।
Navin Fluorine International Share Price

यह स्टॉक CY25 में 50.5% बढ़कर 4,932.7 रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2025 तक, 146 म्यूचुअल फंड स्कीम के पास यह शेयर था, जिनकी कुल होल्डिंग 4,314 करोड़ रुपये थी।
Muthoot Finance Share Price

CY25 में यह स्टॉक 46.5% बढ़कर 3,247 रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2025 तक यह 211 म्यूचुअल फंड स्कीम के पास था, जिनकी इक्विटी होल्डिंग्स की कीमत 11,293 करोड़ रुपये थी।
Maruti Suzuki India Share Price

यह स्टॉक CY25 में 45% बढ़कर 16,282.50 रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2025 तक यह 489 म्यूचुअल फंड स्कीम के पास था, जिनकी इक्विटी होल्डिंग 73,225 करोड़ रुपये थी।
TVS Motor Company Share Price

CY25 में, ये स्टॉक 47% से अधिक बढ़कर Rs 3,503 पर पहुंच गया। सितंबर 2025 तक, यह 321 म्यूचुअल फंड स्कीम के पास था, जिनकी इक्विटी होल्डिंग्स कुल Rs 23,525 करोड़ थीं।

ये भी पढ़ें - 999.9+ प्योरिटी वाली चांदी के सिक्के यहां से खरीदो, मिल रहे 5 से 1000 gm तक के सुंदर-सुंदर कॉइन; देख लीजिए रेट लिस्ट


“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों की दी गयी जानकारी निवेश की राय नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.