search
 Forgot password?
 Register now
search

जब वहीदा रहमान के लिए मसीहा बना ये एक्टर, हाथ से निकलने वाली थी ब्लॉकबस्टर फिल्म

cy520520 2025-10-16 21:39:52 views 1258
  

इस एक्टर ने बचाया था वहीदा रहमान का करियर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award) जीत चुकीं वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) सिनेमा जगत की उम्दा अदाकाराओं में शुमार हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से सिनेमा में एक अलग जगह बनाई है।

मगर क्या आपको पता है कि जिस वहीदा ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म से लगभग निकाल ही दिया गया था। उस वक्त सिर्फ देव आनंद (Dev Anand) ही थे, जिन्होंने उनका करियर बचाया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
देव आनंद के साथ आई वहीदा की पहली फिल्म

वहीदा रहमान ने बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले साउथ सिनेमा में काम किया था। वहीदा को बॉलीवुड में लाने का श्रेय गुरु दत्त को जाता है। उन्होंने ही एक्ट्रेस को मुंबई बुलाया और अपनी फिल्म \“सीआईडी\“ में कास्ट किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट देव आनंद (Dev Anand) थे।

  

Photo Credit - X

यह भी पढ़ें- Mohammed Rafi का ये गाना बना था दिल टूटे आशिकों की आवाज, देव आनंद पर फिल्माया गया था पॉपुलर सैड सॉन्ग
वहीदा के अभिनय से खुश नहीं थे डायरेक्टर

सीआईडी से वहीदा रहमान का डेब्यू बड़ी बात थी। इस फिल्म का निर्देशन राज खोसला कर रहे थे। जब वह फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब वह वहीदा के अभिनय से खास खुश नहीं थे। वह उन्हें रिप्लेस करना चाहते थे। गुरु दत्त को वहीदा पर यकीन तो था, लेकिन राज की बात मानने को मजबूर हो गए थे। हालांकि, उस वक्त देव आनंद ही थे, जिन्होंने राज को मनाया कि वह वहीदा को एक और मौका दें।

  

Photo Credit - X
देव आनंद की वजह से सीआईडी से किया डेब्यू

देव आनंद की रिक्वेस्ट पर राज खोसला ने वहीदा को एक मौका दिया और अभिनेता ने सेट पर उनका हौंसला बढ़ाया और मार्गदर्शन किया। सीआईडी सिनेमाघरों में रिलीज हुई और वह पहली हिंदी फिल्म से छा गईं। उनकी परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ हुई। इसके बाद उन्होंने प्यासा और गाइड जैसी क्लासिक मूवीज में काम किया। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर देव आनंद एक चांस न मांगते तो शायद सीआईडी में वहीदा न होतीं।

यह भी पढ़ें- ‘छिछोरा गाना है,’ जिस सॉन्ग को Dev Anand ने किया था रिजेक्ट, दूसरे एक्टर के लिए बन गया संजीवनी
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com