search
 Forgot password?
 Register now
search

रीढ़ की हड्डी मजबूत बनाने के साथ ही कई फायदे पहुंचाएगा गौमुखासन, आज से ही बना लें रूटीन का हिस्सा

cy520520 2025-9-26 04:36:33 views 1296
  रोजाना गौमुखासन करने से मिलेंगे कई फायदे (Picture Credit- Freepik)





लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। योग में कई आसन हैं जो शरीर, मन और आत्मा के संतुलन को बनाए रखने में मदद करते हैं, लेकिन गौमुखासन को विशेष रूप से प्रभावशाली माना जाता है। यह आसन शरीर को सशक्त बनाने के साथ-साथ मानसिक स्थिरता भी प्रदान करता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

“गौमुख” का अर्थ है “गाय का मुख”, क्योंकि इस आसन में शरीर की आकृति गाय के मुख जैसी प्रतीत होती है। तो आइए जानें इस प्रभावशाली आसन के कुछ प्रमुख लाभों के बारे में-


कंधों की जकड़न दूर करता है

यह आसन कंधों की जकड़न को खोलता है और उनके आसपास की मांसपेशियों को फ्लेक्सिबल बनाता है, जिससे अकड़न और दर्द में राहत मिलती है।
रीढ़ की हड्डी मजबूत बनाता है

गौमुखासन पीठ को सीधा रखने से रीढ़ मजबूत होती है और बॉडी पॉश्चर सुधरती है।
सांस की क्षमता बढ़ाता है

इसे करने से होने वाले छाती के फैलाव से फेफड़ों को ज्यादा ऑक्सीजन मिलती हैं, जिससे रेस्पिरेटरी कैपेसिटी बेहतर होती है।


डायबिटीज के लिए लाभकारी

यह आसन पैंक्रियाज को एक्टिव बनाता है, जिससे इंसुलिन का रिलीज संतुलित होता है।
हिप्स और थाई को फ्लेक्सिबल बनाता है

पैरों की विशेष स्थिति से जांघों और कूल्हों की मांसपेशियां स्ट्रेच होती हैं।
गठिया और साइटिका में राहत

यह आसन जोड़ों और नसों पर पॉजिटिव इफेक्ट डालता है, जिससे जोड़ों के दर्द और साइटिका में आराम मिलता है।

faridabad-crime,Faridabad news,property dealer murder case,non intentional murder,ACP son arrested,police investigation SIT,Faridabad crime news,road accident Faridabad,court hearing Faridabad,Himanshu arrest,Neemka jail Faridabad,Haryana news
स्ट्रेस और एंजाइटी को दूर करता है

नियमित अभ्यास से मेंटल स्ट्रेस में कमी आती है और मन शांत रहता है।
नर्वस सिस्टम को सुदृढ़ बनाता है

यह आसन नाड़ियों को सक्रिय करता है, जिससे पूरा नर्वस सिस्टम ऐक्टिव रहता है।


हॉर्मोनल संतुलन बनाए रखता है

यह शरीर के एंडोक्राइन सिस्टम पर असर डालकर हॉर्मोनल संतुलन में सहायक होता है।
यूरीन संबंधी समस्याओं में लाभकारी

यूरिनरी ट्रैक को शक्ति देता है और इन्फेक्शन की संभावना कम करता है।
ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है

इसका नियमित अभ्यास एकाग्रता बढ़ाता है, जिससे ध्यान साधना अधिक प्रभावी बनती है।

गौमुखासन न केवल शारीरिक लचीलापन और मजबूती देता है, बल्कि मानसिक संतुलन और एनर्जी को भी बनाए रखता है। इसे डेली सही तरीके से करने पर शरीर और मन दोनों में अमेजिंग चेंजेस दिखाई देते हैं। शुरुआत में इसे किसी एक्सपर्ट की देखरेख में करें जिससे सही पोज और संतुलन प्राप्त किया जा सके।



यह भी पढ़ें- Diabetes के मरीजों को रोज करने चाह‍िए ये 3 तरह के योगासन, काबू में रहेगा ब्लड शुगर लेवल

यह भी पढ़ें- Blood Circulation सुधारने के लिए रोज करें 3 योगासन, दूर होगी शरीर की अकड़न; खुल जाएंगी ब्लॉक नसें!
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com