TMBU Bhagalpur में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने छात्र राजद के अध्यक्ष लालू यादव को गुरुवार को कैंपस में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
संवाद सहयोगी, नाथनगर (भागलपुर)। TMBU Bhagalpur News तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन छात्र राजद और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। अभाविप नेताओं ने छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव की विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन परिसर में दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडे से पिटाई की। इस घटना में लालू का सिर फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गनीमत यह थी कि उस समय कैंपस में दो पुलिसकर्मी मौजूद थे, उसने पुलिसकर्मी के पास पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई, इसके बावजूद भी पुलिस के सामने भी अभाविप नेताओं ने लालू पर लाठी डंडे से हमले करते रहे। कुछ मिनट के अंतराल में विश्वविद्यालय थाने के थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मारपीट में शामिल दो एबीवीपी नेता कुणाल पांडेय और हैप्पी आनंद को पकड़ लिया।
छात्र राजद के दर्जनों समर्थक भी पहुंच गए थे। वहीं, हंगामे और मारपीट की सूचना पर तीन थानों की पुलिस भी विश्वविद्यालय पहुंच गई। इसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका। घायल छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव को प्राक्टर ने पुलिस की सुरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। लगभग तीन घंटे तक विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन रणक्षेत्र में तब्दील रहा।
palwal-crime,palwal,palwal,operation sindoor,martyr family attack,palwal arrests,lance naik dinesh kumar sharma,haryana crime news,palwal police action,dayachand sharma,village naming dispute,Haryana news
पिछले दो दिनों से कैंपस अशांत है। बुधवार को दोनों संगठन के कार्यकर्ता परीक्षा नियंत्रक के कमरे में भिड़ गए थे। तब छात्र राजद का पलड़ा भारी पड़ा था। अपने कार्यकर्ताओं की पिटाई से नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। दर्जनों अभाविप कार्यकर्ता लाठी डंडे से लैस होकर नारेबाजी करते विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग पहुंचे।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में तोड़फोड़ की। छात्रों के हंगामे को देखकर परीक्षा नियंत्रक डा. कृष्ण कुमार भागकर प्राक्टर कार्यालय के अंदर चले गए। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने वहां भी दरवाजा तोड़कर उन पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पुलिस पहुंच गई।
लाठी डंडे से लैस एबीवीपी कार्यकताओं ने पूरे विश्वविद्यालय को तहस नहस कर दिया। सबसे अधिक नुकसान परीक्षा विभाग और एनएसएस कार्यालय को पहुंचाया। मेरे दफ्तर का भी दरवाजा तोड़ दिया। सारी डिग्रियां फाड़ दी गई। विश्वविद्यालय प्रशासन सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करेगा। लगभग 10 लोगों को नामजद करने की तैयारी चल रही है। प्रो. एसडी झा, प्राक्टर, टीएमबीयू
छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव ने एबीवीपी के कई नेताओं के खिलाफ जान मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से अब तक कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है। एबीवीपी के कुणाल पांडेय और हैप्पी आनंद को हिरासत में लिया गया है। वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। बलवीर विलक्षण, थानाध्यक्ष विश्वविद्यालय थाना |