दूल्हे के सामने प्रेमी ने दुल्हन के साथ कर दी हरकत।- सांकेतिक तस्वीर
संवाद सूत्र, बाराबंकी। बरात लेकर पहुंचे दूल्हे के सामने उसकी होने वाली पत्नी की मांग में दूसरे युवक ने सिंदूर भर दिया, जिसको लेकर काफी देर तक विवाद हुआ। आखिर में पुलिस की मध्यस्थता से समझौता हुआ और बरात बैरंग हो गई। मांग भरने वाला युवक दुल्हन की बहन का देवर है, जिससे उसका पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कोठी के एक युवक का ब्याह कोतवाली नगर के एक मुहल्ला निवासी युवती से तय हुआ था। 24 सितंबर को नीयत तिथि पर बैंड-बाजे के साथ नातेदार व रिश्तेदारों संग दूल्हा बरात लेकर पहुंचा। विवाह की रस्म अदायगी हो रही थी, तभी मंडप के नीचे किसी बात को लेकर कुछ गहमागहमी शुरू हो गई।
bhagalpur-education,Bhagalpur News, ABVP Latest News, RJD Latest News, Chhatra RJD News, TMBU News, TMBU Latest News, TMBU Bhagalpur News, Bihar News, Bihar Hindi News, बिहार न्यूज, बिहार समाचार, छात्र राजद, एबीवीपी, भागलपुर समाचार, टीएमबीयू भागलपुर, तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर,Bihar news
युवती ने विवाह करने से इनकार कर दिया और वहां मौजूद अपनी विवाहित बहन के देवर के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और युवक ने सभी के सामने उसकी मांग भर दी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि युवती का अपनी बहन के देवर से लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। चौकी इंचार्ज बंकी मिथलेश चौहान ने बताया कि दोनों ने पूर्व में विवाह की योजना बना ली थी। वर पक्ष आपसी समझौते के बाद बरात लेकर लौट गया।
यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति में महिला पुलिस की हाईटेक ड्रोन टीम तैयार, तीन KM की परिधि में हो सकती है निगरानी |