search
 Forgot password?
 Register now
search

जावेद हबीब और बेटे की बढ़ेंगी मुश्किलें, संभल के SP केके बिश्नोई ने बताई ये बड़ी बात

Chikheang 2025-9-26 06:06:35 views 1207
  संभल के एसपी केके बिश्नोई और जावेद हबीब। - फाइल फोटो





संवाद सहयोगी, बहजोई। एफएलसी कंपनी के नाम पर रचे गए ठगी के बड़े खेल में अब मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उसके बेटे अनस हबीब भी आरोपित बनाए जा चुके हैं। पुलिस ने इन दोनों को समन जारी करने की तैयारी कर ली है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस पूरे मामले में प्रमुखता से सामने आया है कि सैफुल ने अपने प्रभाव और झांसे में किसानों, सब्जी विक्रेताओं, दर्जियों, अस्पताल कर्मियों और पैथोलाजी संचालकों तक को फंसा लिया। शिकायतकर्ता अबू सैदपुर कला के मोहम्मद रईस ने बताया कि वह किसानों से सब्जी लेकर मंदिरों में बेचने का काम करता है, सैफुल ने उससे ऑक्सी काइन के नाम पर रुपये लिए और शुरुआत में आंशिक रकम लौटाकर झांसा दिया।  



मुहल्ला डेरा सराय के मोहम्मद नईम जींस सिलाई का काम करते हैं, उन्हें भी मासिक प्लान और वार्षिक प्लान की स्कीम बताकर निवेश कराया गया और कुछ रकम लौटाकर उन्हें और लालच में डाल दिया। मोहल्ला डेरा सराय के सोहेल, जो दर्जी का काम करते हैं, ने भी रकम दी थी और शुरू में मामूली रकम वापसी कराई गई।  

हातिम सराय के दानिश हुसैन अस्पताल में नौकरी करते हैं, उन्हें भी इसी प्रकार का प्रलोभन दिया गया। गोविंदपुर चंदौसी रोड के मस्जिद हुसैन पैथोलाजी लैब चलाते हैं, उन्होंने भी कंपनी में निवेश कर दिया और रकम वापस न मिलने से परेशान हैं। चौधरी सराय के किसान जावेद असलम ने भी कंपनी में आईडी बनवाई और रकम डूब गई। इन बयानों ने खुलासा कर दिया कि किस तरह मेहनतकश लोग इस कंपनी के जाल में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा बैठे। कंपनी ने मासिक और वार्षिक योजनाओं को डालर के रूप में वापसी का भरोसा दिलाकर लोगों को और फंसाया। पीड़ितों के लगातार सामने आने से पुलिस के पास शिकायतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। bhagalpur-general,Bhagalpur News,Bhagalpur Latest News,Bhagalpur News in Hindi,Bhagalpur Samachar,Bhagalpur News,Bhagalpur Latest News,Bhagalpur News in Hindi,Bhagalpur Samachar,Bhagalpur News,Bhagalpur Latest News,Bhagalpur News in Hindi,Bhagalpur Samachar,World Food India 2025,Sweety Kumari Bhagalpur,Bihar Entrepreneur,Narendra Modi,Desi Home Flavor,Bhagalpur District,Bihar news



सीओ असमोली की निगरानी में चल रही विवेचना में यह भी देखा जा रहा है कि ठगी की रकम कहीं गलत गतिविधियों या काले कारोबार में तो नहीं झोंकी गई। अब तक जुटे तथ्यों के आधार पर पुलिस का शिकंजा कस चुका है और जावेद हबीब व अनस हबीब को समन जारी कर पूछताछ करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।  



एफएलसी कंपनी के प्रकरण में जावेद हबीब और उसके बेटे अनस हबीब को आरोपित बनाया गया है। इन दोनों को समन जारी कर पूछताछ की जाएगी और तथ्य सामने आने पर गिरफ्तारी भी की जाएगी। पुलिस निवेशकों के बयानों और ठगी की रकम के इस्तेमाल की गहराई से जांच कर रही है।- कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी, संभल।  
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com