search
 Forgot password?
 Register now
search

महागठबंधन में एकजुटता: तेजस्वी यादव सीएम और मुकेश सहनी डिप्टी सीएम का चेहरा बनाए गए

LHC0088 2025-10-23 17:43:00 views 768
  

महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस



राज्य ब्यूरो, पटना। लंबे राजनीतिक मंथन और अंदरूनी उठापटक के बाद आखिरकार महागठबंधन ने मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर स्थिति साफ कर दी है। गुरुवार को पटना स्थित एक होटल में आयोजित महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में सभी सहयोगी दलों ने सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया, जबकि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इस फैसले के साथ ही गठबंधन ने चुनावी समर में उतरने का बिगुल औपचारिक रूप से फूंक दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

एक मंच पर दिखी एकता, सभी दलों ने जताया भरोसा

प्रेस कांफ्रेंस में राजद, कांग्रेस, वीआइपी, माले, सीपीआई और सीपीएम समेत सभी सहयोगी दलों के प्रमुख नेता एक मंच पर मौजूद। नेताओं ने कहा “बिहार में जनता अब बदलाव चाहती है और वह बदलाव केवल तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही संभव है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस महागठबंधन की मजबूती के साथ खड़ी है। “हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि उस व्यवस्था से है जिसने बिहार को पिछड़ेपन में धकेला है।”


तेजस्वी बोले अब बिहार में नई सोच और नए सपने की शुरुआत। उन्होंने अपने संकल्प को दोहराया कहा कि 20 वर्ष की डबल इंजन की भ्रष्ट सरकार को इस बार बिहार से उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि भाजपा 20 वर्षों से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाए रखना चाहती थी पर इस बार चुनाव में नीतीश कुमार के नाम से भाजपा परहेज कर रही है। गृह मंत्री अमित शाह तक कह चुके हैं मुख्यमंत्री पद का फैसला चुनाव के बाद होगा।

मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा, “मैं सभी दलों के विश्वास और समर्थन के लिए आभारी हूं। बिहार को बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार से मुक्त करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। हम युवाओं को अवसर देंगे, किसानों को सम्मान और गरीबों को हक़।”


तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन अब सिर्फ राजनीतिक गठबंधन नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य का साझा विज़न है। उन्होंने वादा किया कि गठबंधन सरकार बनने पर हर जिले में उद्योग व शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना लागू की जाएगी।


मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री पद की घोषणा को सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब कोई समाज उपेक्षित महसूस नहीं करेगा। “हम सब मिलकर बिहार को विकास की राह पर ले जाएंगे।
प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद नेताओं ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एनडीए ने बिहार को केवल नारों और घोषणाओं में उलझाकर रखा है, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं किया।” वहीं माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि “महागठबंधन गरीबों, किसानों, युवाओं और मजदूरों की आवाज है, जबकि एनडीए केवल कॉरपोरेट और ठेकेदारों की राजनीति करता है।”
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com