search
 Forgot password?
 Register now
search

Artificial Rain: दिल्ली मे प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति! 29 अक्टूबर को होगी आर्टिफिशियल बारिश, क्लाउड सीडिंग टेस्ट फाइनल

Chikheang 2025-10-24 03:47:17 views 753
Artificial Rain in Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि एक्सपर्ट द्वारा किए गए सफल क्लाउड सीडिंग टेस्ट के बाद सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में पहली \“आर्टिफिशियल बारिश\“ के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि अगर हालात अनुकूल रहे तो 29 अक्टूबर को दिल्ली में पहली बार क्लाउड सीडिंग के जरिए आर्टिफिशियल बारिश होगी। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार का उद्देश्य इस इनोवेशन के जरिए राजधानी की हवा को स्वच्छ और पर्यावरण को संतुलित बनाना है।



  



सीएम रेखा गुप्ता ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “दिल्ली में पहली बार क्लाउड सीडिंग के माध्यम से कृत्रिम वर्षा कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज विशेषज्ञों द्वारा बुराड़ी क्षेत्र में इसका सफल परीक्षण किया गया है। मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 अक्टूबर को बादलों की उपस्थिति की संभावना जताई है। यदि परिस्थितियां अनुकूल रहीं, तो 29 अक्टूबर को दिल्ली पहली कृत्रिम बारिश का अनुभव करेगी।“





उन्होंने आगे कहा, “यह पहल न सिर्फ तकनीकी दृष्टि से ऐतिहासिक है, बल्कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने का एक वैज्ञानिक तरीका भी स्थापित करने जा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि इस नवाचार के माध्यम से राजधानी की हवा को स्वच्छ और वातावरण को संतुलित बनाया जा सके। इस प्रयास को सफल बनाने में लगे हमारे कैबिनेट सहयोगी श्री मनजिंदर सिंह सिरसा जी और सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं।“





  




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhiites-consumed-alcohol-excessively-on-diwali-earning-bjp-govt-rs-600-crore-from-excise-revenue-article-2233016.html]दिवाली पर दिल्लीवालों ने पी बेहिसाब शराब, सरकार को हुई 600 करोड़ रुपये की कमाई, पिछले साल की तुलना में 12% का इजाफा
अपडेटेड Oct 23, 2025 पर 11:13 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/imran-masood-compared-shaheed-bhagat-singh-to-hamas-bjp-lashed-out-at-congress-mp-article-2232993.html]Imran Masood: इमरान मसूद ने हमास से कर दी शहीद भगत सिंह की तुलना, कांग्रेस पर भड़की BJP
अपडेटेड Oct 23, 2025 पर 9:16 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-the-son-of-a-thief-dreams-of-becoming-chief-minister-samrat-choudhary-attack-on-rjd-article-2232986.html]Bihar Election 2025: \“चोर का बेटा मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहा है\“; डिप्टी CM सम्राट चौधरी का RJD पर करारा वार
अपडेटेड Oct 23, 2025 पर 8:13 PM

दिल्ली की एयर क्वालिटी में गुरुवार (23 अक्टूबर) को तेज सतही हवाओं की वजह से मामूली सुधार हुआ। लेकिन लगातार चौथे दिन भी यह \“बहुत खराब\“ कैटेगरी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शहर का 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गुरुवार शाम चार बजे 305 था। वहीं, आनंद विहार में एक्यूआई 410 दर्ज किया गया। यह सभी निगरानी केंद्रों में सबसे अधिक है। सीपीसीबी द्वारा बनाए गए समीर ऐप के अनुसार, शहर भर के 38 निगरानी केंद्रों में से 23 ने \“बहुत खराब\“ AQI दर्ज की। जबकि 14 \“खराब\“ कैटेगरी में रहे।



दिल्ली गुरुवार को देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर रहा। पीटीआई के मुताबिक, हरियाणा का बहादुरगढ़ 325 एक्यूआई के साथ शीर्ष स्थान पर था। सीपीसीबी के अनुसार, इसकी तुलना में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के पड़ोसी शहरों जैसे गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में एयर क्वालिटी बेहतर रही। यहां AQI लेवल 200 के आसपास रहने के कारण यह \“खराब\“ कैटेगरी में रहा।



गुरुवार को दिन में दिल्ली में धुंध छाई रही। दोपहर के समय हवा की रफ्तार 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई। पूर्वानुमानों के मुताबिक, दिल्ली का एक्यूआई शनिवार तक \“बहुत खराब\“ कैटेगरी में बना रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक उतार-चढ़ाव के साथ यह \“खराब\“ और \“बहुत खराब\“ के बीच रह सकता है।



दिल्ली में पहली बार क्लाउड सीडिंग के माध्यम से कृत्रिम वर्षा कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज विशेषज्ञों द्वारा बुराड़ी क्षेत्र में इसका सफल परीक्षण किया गया है। मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 अक्टूबर को बादलों की उपस्थिति की संभावना जताई है। यदि परिस्थितियां अनुकूल रहीं, तो… — Rekha Gupta (@gupta_rekha) October 23, 2025








सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को \“अच्छा\“, 51 से 100 के बीच को \“संतोषजनक\“, 101 से 200 के बीच को \“मध्यम\“, 201 से 300 के बीच को \“खराब\“, 301 से 400 के बीच को \“बहुत खराब\“ और 401 से 500 के बीच को \“गंभीर\“ माना जाता है।



  



ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: \“जंगलराज को लोग अगले 100 साल तक नहीं भूलेंगे\“; पीएम मोदी ने \“महागठबंधन\“ को बताया \“लठबंधन\“
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com