search
 Forgot password?
 Register now
search

माओवादियों के क्षेत्रीय कमांडर शशिकांत की तलाश तेज, एटीएस ने झारखंड पुलिस संग की छापेमारी

cy520520 2025-9-26 15:36:33 views 1250
  माओवादियों के क्षेत्रीय कमांडर शशिकांत की तलाश तेज





राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश से माओवादियों की जड़ें काटने के लिए दस लाख रुपये के इनामी माओवादी शशिकांत गंझू उर्फ आरिज जी उर्फ सुदेश जी की तलाश एटीएस ने तेज कर दी है। शशिकांत प्रतिबंधित माओवादी संगठन टीएसपीसी का जोनल (क्षेत्रीय) कमांडर है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वहीं, सोनभद्र से गिरफ्तार किए गए उसके साथी व झारखंड के पांच लाख रुपये के इनामी माओवादी उमेश सिंह उर्फ नगीना उर्फ डाक्टर से एटीएस की टीमों ने पूरे दिन पूछताछ की है। फरार जोनल कमांडर के बारे में उससे मिली जानकारी के आधार पर एटीएस ने गुरुवार को झारखंड पुलिस के साथ मिलकर सोनभद्र के आसपास कई स्थानों पर छापेमारी की है।



एटीएस के सूत्रों के अनुसार नगीना ने टीएसपीसी के बारे में कई जानकारियां दी हैं। संगठन का प्रमुख बृजेश गंझू कई वर्षों से भूमिगत है। इसलिए संगठन के लिए ठेकेदारों से वसूली की कमान शशिकांत के पास है।

शशिकांत ही कोयला, अफीम व बीड़ी पत्ता सहित ठेकेदारों से सारी राशि वसूलता है और उसे ठिकाने पर लगाता है। नगीना ने यह भी बताया है कि एकत्र की जाने वाली राशि के कुछ हिस्से को दूसरे राज्यों में करीबियों के माध्यम से निवेश किया जाता है। एटीएस ने यह जानकारी भी झारखंड पुलिस को दी है।gorakhpur-city-crime,Gorakhpur City news,Deepak Gupta murder case,Pippraich news,Gorakhpur STF,Animal smugglers,Mannu Shah surrender,Police investigation,Crime network,Illegal property,Uttar Pradesh police,Uttar Pradesh news



नगीना ने यह भी बताया है कि पलामू पुलिस द्वारा माओवादियों की संपत्तियों की जांच की जा रही है और छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। वह पुलिस से बचने के लिए शशिकांत के साथ सोनभद्र आ रहा था, तभी एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और शशिकांत भाग निकला।

उसके पास से बरामद नाइन एमएम पिस्टल व .32 बोर की रिवाल्वर, इंसास व एसएलआर रायफल के 24 कारतूसों समेत अन्य अलग-अलग बोर के कई कारतूस को एटीएस ने फारेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। वहीं उसके पास से मिले मोबाइल के 10 सिम की भी एटीएस द्वारा जांच की जा रही है कि उक्त सिम का इस्तेमाल कब-कब किसे काल करने के लिए किया गया था।



एटीएस की टीमें फिलहाल सोनभद्र में नगीना के करीबियों की भी तलाश कर रही हैं। साथ ही टीएसपीसी के साथ संपर्क को लेकर राज्य में सक्रिय रहे माओवादियों पर भी नजर रखी जा रही है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153686

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com