search
 Forgot password?
 Register now
search

महुआचाफी कांड: हत्यारोपी जुबैद और मन्नू के करीबियों ने भी छोड़ा घर, बार्डर तक चल रही दबिश

Chikheang 2025-9-26 15:36:34 views 1284
  तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण





जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पिपराइच क्षेत्र के महुआचाफी गांव में 15 सितंबर की रात नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या में शामिल तस्करों की तलाश में पुलिस और एसटीएफ लगातार दबिश बना रही है।

इस कार्रवाई से रामपुर जिले के जुबैद और पिपराइच का मन्नू निषाद ही नहीं, बल्कि उनके करीबी भी खौफजदा होकर अपने-अपने घर छोड़ चुके हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब एसटीएफ और स्थानीय पुलिस केवल फरार आरोपितों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उनके पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



पुलिस ने जेल भेजे गए आरोपितों से पूछताछ के आधार पर उनकी अपराध से अर्जित संपत्ति का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। साथ ही उनके संपर्क में रहने वाले लोगों की सूची बनाई जा रही है। शहर से लेकर बार्डर तक तस्करों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

बिहार के गोपालगंज निवासी पशु तस्कर और एक लाख रुपये का इनामी मन्नू शाह, जो महुआचाफी कांड का भी आरोपित है, के सरेंडर की पुष्टि यूपी पुलिस को अब तक नहीं हुई है।



सूत्रों के मुताबिक, उसने 2023 में दर्ज एक पुराने पशु और शराब तस्करी के मुकदमे में शुक्रवार को कोर्ट में समर्पण किया है। लेकिन गोरखपुर पुलिस को न्यायालय या बिहार पुलिस से कोई लिखित जानकारी नहीं मिली है।

एसटीएफ और विवेचना टीम का कहना है कि जैसे ही आधिकारिक सूचना मिलती है, वारंट-बी की अर्जी देकर उसे गोरखपुर लाया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि मन्नू शाह का सरेंडर पुलिस दबाव और लगातार हो रही छापेमारी का नतीजा है।

new-delhi-city-crime,delhi police,delhi police,mobile snatching gang,stolen mobile phones,crime in delhi,aatas delhi police,sarai rohilla,karol bagh,mobile phone recovery,vehicle theft delhi,arrests delhi,Delhi news

यह है मामला:

15 सितंबर की रात पिपराइच के महुआचाफी गांव में पशु तस्करों ने नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता का अपहरण कर हत्या कर दी। उसी रात ग्रामीणों ने गोपालगंज के तस्कर अजहर हुसैन को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

पिटाई में घायल अजहर की बाद में बीआरडी मेडिकल कालेज में मौत हो गई। 16 सितंबर को कुशीनगर जिले में मुठभेड़ के दौरान रहीम गिरफ्तार, उसके पास से पिस्टल व बाइक बरामद हुई। 17-18 सितंबर गीडा क्षेत्र के तीन तस्कर छोटू, राजू और रामलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।



यह भी पढ़ें- मिशन-शक्ति अभियान: अधिकारियों ने महिलाओं से किया संवाद, कहा- निश्चिंत रहें, पुलिस हर वक्त आपके साथ

18 सितंबर को एडीजी जोन के आदेश पर कुशीनगर जिले के 33 पुलिसकर्मी, जिनमें दो थाना प्रभारी और पांच चौकी प्रभारी शामिल थे, लाइन हाजिर। अगले दिन पिपराइच थाने के दो सिपाही और मुंशी प्रदीप कुमार हटाए गए।



20 सितंबर को गोरखपुर एसटीएफ ने विवेचना संभाली और 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

22 सितंबर को महुआचाफी गांव के हालात की समीक्षा के बाद पिपराइच थानेदार व जंगल छत्रधारी चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, अब तक 50 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com