ऑडी ने कोलकाता में बाढ़ से प्रभावित कारों के लिए की बड़ी घोषणा। जानें डिटेल। (Photo Google Gemini)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत के कई राज्यों में अभी भी तेज बारिश हो रही है। जिससे कई बड़े शहरों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। कोलकाता में भी ऐसी स्थिति के कारण कई कारें खराब हो रही हैं। ऐसी स्थिति में लग्जरी वाहन निर्माता ऑडी की ओर से ग्राहकों की मदद करने की घोषणा की गई है। ऑडी की ओर से किस तरह से मदद देने की घोषणा की गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ऑडी ने की घोषणा
ऑडी इंडिया की ओर से घोषणा की गई है कि कोलकाता में बाढ़ प्रभावित कारों के लिए वह रोड साइड असिस्टेंस की सहायता देगी। बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्रों में मद के लिए किसी भी तरह का अतिरक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
patna-city-general,Patna News,Patna Latest News,Patna News in Hindi,Patna Samachar,Bihar news, Patna news, Lakhpati Didi Scheme, PM Modi, Narendra Modi, Bihar Lakhpati Didi, Women Empowerment India, Indian Economy Women, Government Schemes India, Lakhpati Scheme Beneficiaries, Financial Inclusion India, Rural Women Development,Bihar news
क्या मिलेगी सहायता
रोड साइड असिस्टेंस को 24 घंटे और सातों दिन के लिए दिया जाएगा। इस दौरान कोलकाता में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ऑडी की कोई कार खराब होती है तो उसके लिए साइट पर मरम्मत, ईंधन का वितरण, अतिरिक्त चाबी की सुविधा को दिया जाएगा। इसके अलावा कुछ शर्तों के साथ प्रभावित लोगों को आगे की यात्रा या रहने की सुविधा भी दी जाएगी।
अधिकारियों ने कही यह बात
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि कोलकाता में बाढ़ के कारण वर्तमान में उत्पन्न अभूतपूर्व चुनौतियों को देखते हुए, हम अपने ग्राहकों को हर संभव तरीके से सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हमारी टीमें इस कठिन समय में ग्राहकों की सुरक्षा, आराम और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए तत्परता से कार्य करने के लिए तैयार हैं।
बाढ़ से खराब हुई कारें
कोलकाता में तेज बारिश और पानी जमा होने से कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिस कारण कई जगहों पर कारें भी खराब हो गई हैं। हाल में ही सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो काफी वायरल हुई थी। जिसमें कोलकाता में पानी के कारण रोल्स रॉयस घोस्ट जैसी करोड़ों रुपये की कार भी खराब हो गई थी। इसके लिए खराब इंफ्रास्ट्रक्चर को कारण बताया जा रहा था।
 |