deltin33 • 2025-10-28 19:07:51 • views 737
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
संवाद सहयोगी, बखरी (बेगूसराय)। बखरी के डरहा गांव में शुक्रवार की रात्रि गहरे गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक गांव के चमरू सदा के 40 वर्षीय पुत्र गणेशी सदा हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के समय उत्पाद विभाग की टीम गांव में छापेमारी कर रही थी। इसके भय से लोग इधर-उधर भाग और छिप रहे थे।
उसी समय गणेशी गांव से ही भोज खाकर घर जा रहा था। पुलिस के डर से वह भी भाग रहे लोगों के साथ भागने लगा। इसी दौरान वह बखरी-खगड़िया पथ के सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते चलें कि घटनास्थल पर मिट्टी कटाई के बाद तालाबनुमा बड़ा गहरा गड्ढा बन गया है, जो बरसात के दिनों में पानी से लबालब भरा रहता है। इसके पूर्व भी उसमें गिरने और डूबने से दो अन्य की जान चली गई है।
फिर भी प्रशासन या पथ निर्माण विभाग वहां पर बैरिकेडिंग नहीं करा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बैरिकेडिंग हो जाने से लोगों की जान बचेगी। |
|