search
 Forgot password?
 Register now
search

Gurugram News: कॉन्स्टेबल पर महिला इन्फ्लूएंसर का पीछा करने का आरोप, दोस्ती करने का रखा प्रस्ताव; सस्पेंड_deltin51

cy520520 2025-9-27 07:06:28 views 1189
  कांस्टेबल पर महिला इंफ्लूएंसर का पीछा करने का आरोप, सस्पेंड





जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी एक महिला इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर ने कांस्टेबल पर पीछा करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप कि पुलिसकर्मी ने गाड़ी के नंबर से उसकी डिटेल निकलवाई। इसके बाद इंस्टाग्राम अकाउंट पर फेक आइडी से कमेंट किया। मैसेज में आकर बात करने की कहते हुए पुलिसकर्मी ने लिखा कि आपकी उम्र ज्यादा नहीं लगती। क्या हम दोस्त बन सकते हैं? विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

महिला का यह भी आरोप है कि थाने में मामला दर्ज होने के बाद एसएचओ ने पूछताछ के लिए बुलाकर कहा कि वह दोस्ती ही तो करना चाह रहा था। नहीं करनी तो ब्लॉक कर दो। उसके गलत इरादे नहीं थे। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के मुताबिक, महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। किसी भी आरोपित को बक्शा नहीं जाएगा।


इंटरनेट मीडिया पर वीडियो अपलोड किया



पीड़ित महिला ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो अपलोड कर कहा कि बीती 21 सितंबर की रात करीब साढ़े 12 बजे वह खुद कार चलाकर वापस घर आ रही थी। रास्ते में एक पीसीआर ने कुछ दूर तक उनके कार को फालो करती रही। घर पहुंचने के करीब 15 मिनट बाद उनकी एक रील पर सिमरन चोपड़ा की फेक आइडी से एक कमेंट आया, जिसमें लिखा था कि मैम आप वही हो न जो 15 मिनट पहले कालोनी में घुसे हो ?bhubanehwar-general,Orissa High Court, alimony order, wife maintenance, daughter maintenance, family court order, divorce case India, legal separation, Section 125 CrPC, High Court Judgement, husband wife dispute,Odisha news   



महिला ने कहा कि यह देखकर मुझे एहसास हुआ कि पीसीआर मेरा पीछा कर रही थी। महिला ने कमेंट का जवाब देते हुए पूछा कि आप कौन हो? इस पर जवाब मिलता है कि पुलिस की नजर बहुत तेज होती है। मैसेज में बात करो। महिला के मुताबिक पुलिस वाला बात कर रहा था। उसने बताया कि गाड़ी नंबर से उनका पता और नाम से इंस्टाग्राम की डिटेल निकाली है।

महिला की शिकायत के आधार पर साइबर थाना ईस्ट में पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया। महिला इंफ्लूएंसर फिल्मों भी काम कर चुकी हैं।



यह भी पढ़ें- गुरुग्राम: स्मॉग से जंग के लिए 485 लाख में खरीदे जाएंगे एंटी स्मॉग गन, 100 करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट मंजूर



like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com