search
 Forgot password?
 Register now
search

Venkateswara Temple stampede: वेंकटेश्‍वर मंदिर में भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन, पुलिस ने इस शख्स को किया गिरफ्तार

LHC0088 2025-11-1 23:47:25 views 1140
Venkateswara Temple stampede  : आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब काशी बुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मच गई। इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल भी हैं, इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पातल में भर्ती कराया है। वहीं आंध्र प्रदेश पुलिस ने शनिवार को कासिबुग्गा जिले में मंदिर में हुई भीड़ की घटना के बाद एक व्यक्ति को गैर-इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।  





पुलिस ने CNN-News18 को बताया कि वे इस घटना को भगदड़ नहीं, बल्कि एक दुर्घटना मान रहे हैं। पुलिस ने निजी आयोजक मुकुंद पांडा और मंदिर प्रबंधन के खिलाफ बॉम्बे पुलिस एक्ट (BNS एक्ट) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उन पर कार्यक्रम के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है।





पुलिस ने दी ये जानकारी





CNN-News18 से बातचीत में श्रीकाकुलम के पुलिस अधीक्षक केवी महेश्वर रेड्डी ने बताया कि एकादशी के मौके पर मंदिर में भीड़ जुटी थी। इसी दौरान छह फुट ऊंची लोहे की रेलिंग गिर गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े। उन्होंने कहा, “यह भगदड़ नहीं, बल्कि एक हादसा था। रेलिंग टूटने की वजह से यह दुखद घटना हुई।” आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि यह घटना कासिबुग्गा में एक निजी वेंकटेश्वर मंदिर में हुई, जहां कार्तिक मास के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे। नायडू ने कहा कि मंदिर प्रबंधन ने पुलिस को भीड़ के बारे में सूचना नहीं दी, वरना भीड़ नियंत्रण के लिए सुरक्षा व्यवस्था की जा सकती थी। उन्होंने कहा, “भीड़ बहुत ज़्यादा होने की वजह से यह दुखद हादसा हुआ, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हुए।” उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया जाएगा और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।





आंध्र प्रदेश के मंत्री कोंडापल्ली श्रीनिवास ने CNN-News18 से कहा कि आम तौर पर इस मंदिर में 3,000 से 5,000 लोग आते हैं, लेकिन शनिवार को एकादशी होने की वजह से पूजा के लिए 25,000 से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच गए थे।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bomb-threat-jeddah-to-hyderabad-indigo-flight-forcing-emergency-landing-mumbai-article-2250355.html]IndiGo Flight: इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग
अपडेटेड Nov 01, 2025 पर 7:06 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/fire-breaks-out-in-wazirpur-industrial-area-10-fire-tenders-present-at-the-spot-article-2250315.html]Delhi : दिल्ली में बर्तन फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां
अपडेटेड Nov 01, 2025 पर 6:25 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/andhra-pradesh-venkateswara-swamy-temple-stampede-live-updates-many-people-dead-and-injured-liveblog-2250041.html]Andhra Pradesh Stampede: वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, 10 श्रद्धालुओं की मौत, हादसे पर PM ने जताया दुख
अपडेटेड Nov 01, 2025 पर 7:10 PM



पीएम मोदी ने जताया दुख





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया। उन्होंने X पर लिखा, “श्रीकाकुलम के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई घटना बहुत दुखद है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हो जाएं।” उन्होंने घोषणा की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिवारों को 2 लाख रूपए और घायलों को ₹50,000 की सहायता राशि दी जाएगी।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com