जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। नगर निगम की योजना पूरी तरह से ठीक रही तो फरीदाबाद में प्रवेश करने वाले लोगों को सुखद अहसास होगा। इसके लिए निगम की ओर प्रवेश द्वार तैयार किए जाएंगे।
इन प्रवेश द्वार के दोनों तरफ सुंदरीकरण किया जाएगा। पूरे प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करने और सर्वे को लेकर निगम ने निजी एजेंसी को काम सौंप दिया है। दावा है कि एक से डेढ़ माह के भीतर प्रवेश द्वार बनाने को लेकर टेंडर जारी कर दिया जाएगा।
अभी गुरुग्राम से आने वाले लोग सैनिक कालोनी के रास्ते औद्योगिक नगरी में प्रवेश करते हैं। वहीं दिल्ली की तरफ से आने वाले लोग बदरपुर बार्डर से फरीदाबाद आते हैं। इसके साथ पलवल से आने वाले सीकरी के रास्ते जिले में आते हैं।
इन तीनों ही जगह पर प्रवेश द्वार नहीं बना हुआ है। जबकि गुरूग्राम से आने वाले लोगों को तो सैनिक कालोनी में आते ही गंदगी से रूबरू होना पड़ता है। पड़ोसी जिले नोएडा और ग्रेटर नोएडा ने भी अपना प्रवेश द्वार बनाया हुआ है।
इससे पहले भी निगम की ओर से तैयार की गई थी योजना
प्रवेश द्वार को लेकर नगर निगम की ओर से पहले भी योजना तैयार कर चुका है। लेकिन किन्हीं वजहों से योजना सिरे नहीं चढ़ सकी थी। निगम प्रवेश द्वार बनाने के साथ वहां पर बोर्ड लगाकर औद्योगिक नगरी की उपलब्धियों की जानकारी को रेखांकित करेगा।
आने वाले समय में गुरुग्राम और दिल्ली से फरीदाबाद आने वाले लोगों को हमारी सीमा में घुसते ही बदलाव नजर आएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। निजी एजेंसी को प्रवेश द्वार का काम सौंपा गया है।
-
महेंद्र कुमार, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम |
|