जागरण संवाददाता, लखनऊ। आयकर विभाग ने बकाया टैक्स जमा न करने पर लुलु मॉल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने लुलु माल के दो खातों को सीज कर दिया है। यह कार्रवाई 23 करोड़ रुपये बकाया होने पर की गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लुलु मॉल पर 23 करोड़ रुपये आयकर का बकाया है। आयकर विभाग के लखनऊ सर्किल एक के उपनिदेशक की ओर से कई बार लुलु माल प्रशासन को नोटिस भेजी गई है। आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कई बार नोटिस देने के बावजूद लुलु माल प्रशासन ने अपना बकाया जमा नहीं किया था।
इसके चलते लुलु माल के दो बैंक खातों को सीज कर दिया गया है। अब लुलु माल प्रशासन इन खातों का उपयोग नहीं कर सकेगा। अपने रखरखाव व अन्य मदों के लिए माल प्रशासन इन दोनों खातों से रुपयों को नहीं निकाल सकेगा। हालांकि, इन खातों में रकम जमा करने की अनुमति होगी। बकाया टैक्स जमा करने पर खाते रिलीज हो सकेंगे। |
|