सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, रामपुर। बाईपास पर तेज रफ्तार दो लोगों की मौत का कारण बन गई, जबकि तीन गंभीर घायल हैं। मृतकों और घायलों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। हादसा सुबह 9.30 बजे सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में शहजादनगर से कोसी बाईपास पर अलीनगर जनूबी गांव के पास हुआ।
आगे चल रहे ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, दो की मौत
कार के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे तेज रफ्तार कार ट्रक में घुस गई। पीछे आ रहे डंपर की गति भी अधिक होने के कारण उसने भी पीछे से कार में टक्कर मार दी। ट्रक और डंपर के बीच में कार फंस गई। कार में पांच लोग सवार थे। पुलिस ने उन सभी को बाहर निकाला। दो लोगों की मौत हो चुकी थी। तीन घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी की और घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। |