जागरण संवाददाता, लखनऊ। बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। अगर उपभोक्ता के घर में स्मार्ट प्री पेड मीटर लगा है और रिचार्ज खत्म हो गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। तीन दिन तक आपकी बिजली नहीं कटेगी। इसके आदेश 16 जनवरी 2026 को जारी किए गए थे। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने अपने उन जिलों में यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए हैं। इसके अलावा छुट्टी के दिन भी बिजली नहीं काटी जाएगी। इसके लिए एसओपी जारी की गई है।
अभी तक बैलेंस खत्म होने पर बिजली स्वत: चली जाती थी, फिर उसे रिचार्ज कराने के लिए उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता था। बिजली विभाग की इस राहत के बाद उपभोक्ता बिजली विभाग को जिम्मेदार भी नहीं ठहरा सकेंगे। हां जो बिजली खर्च होगी वह निगेटिव में जाएगी और रिचार्ज होते ही उतना पैसे पहले कट जाएगा।
16 जनवरी को जारी हुई स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया है। एसओपी में प्रीपेड मीटर धारक बिजली उपभोक्ताओं को अन्य बहुत सी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इस आदेश से राजधानी लखनऊ में दो लाख से ज्यादा स्मार्ट प्रीपेड बिजली उपभोक्ताओं कोे राहत हासिल होगी।
यही नहीं आदेश में उल्लेख किया गया है कि बकाएदार की बिजली शाम छह से आठ बजे के बीच और प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार व प्रत्येक रविवार को भी न काटी जाए। वहीं आदेश दिया गया है कि कि तीन दिन का इमरजेंसी क्रेडिट देने का निर्णय किया है। इसके अलावा अगर उन तीन दिनों के बाद सार्वजनिक अवकाश या फिर शनिवार व रविवार पड़ जाता है तो भी बिजली नहीं कटेगी। हालांकि यह अवधि खत्म होते ही बिजली कट जाएगी।
दोपहर 12 बजे तक ही कटेगी बिजली
एसओपी में नियम है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के जो उपभोक्ता बैलेंस खत्म होने पर रिचार्ज नहीं कर रहे उनकी बिजली सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक ही काटी जाएगी। इससे बकाएदार अपना प्रीपेड मीटर रिचार्ज करने और एजेंसी कनेक्शन को जोड़ने में मदद मिलेगी।
बिजली विभाग एजेंसी को देंगे अवकाश की सूची
स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं की मानीटरिंग करने वाली एजेंसियों को मध्यांचल सार्वजनिक अवकाश की सूची भी उपलब्ध कराएगा। इसी तरह अन्य डिस्काम भी यही नियम अपनाएंगे। बता दें कि आने वाले एक साल में यूपी के हर जिले में स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाने की योजना है। |
|