LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 1035
पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार आरोपी पुलिस टीम के साथ। - जागरण
जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब। फतेहगढ़ साहिब में मासूम बच्चों को डरा-धमका कर उनके साथ अश्लील हरकतें करने के आरोपी को बडाली आला सिंह थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बच्चों के स्वजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी बच्चों को बाइक पर घुमाने के बहाने सुनसान जगह पर ले गया और उनके साथ अश्लील हरकतें की। बाद में बच्चों को जान से मारने की धमकी दे छोड़ कर भाग गया। डरे हुए बच्चों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिवार को दी। जिसके बाद परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ें- महर्षि वाल्मीकि केस में हाई कोर्ट ने जताई नाराजगी; निराधार याचिका पर कड़ी टिप्पणी कर याचिका खारिज
गोलगप्पे खाने बाजार गए थे
थाना बडाली आला सिंह के एएसआई बलकार सिंह के अनुसार पीड़ित बच्चों के स्वजनों ने पुलिस को दिये बताया कि 10 वर्षिय नमन (काल्पनिक नाम) और उसका दोस्त आशीष (काल्पनिक नाम) बीती शाम करीब 5:30 बजे गोलगप्पे खाने घर से बाजार गये थे। शाम 7 बजे के बाद बच्चे जब घर पहुंचे तो काफी डरे हुए थे। बार-बार पूछने पर सहमे हुए बच्चों ने बताया कि उन्हें पीर बाबा की सामध के पास एक आदमी मिला था।
जिसकी गर्दन पर टैटूू बना था। इस आदमी ने दोनों बच्चों को बाइक पर सैर करवाने का आफर दिया। दोनों बच्चे इसकी बातों में आ गये। सैर करवाने के बहाने आरोपी दोनों बच्चों को सुनसार जगह पर ले गया। वहां ले जा कर आरोपी ने बच्चों को अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो दिखाईं। जिसके बाद उनके साथ गलत हरकत की। बच्चे डर कर रोने लगे तो आरोपी ने पहले उन्हें पैसों का लालच दिया।
यह भी पढ़ें- मोहाली कोर्ट में पुलिस ने कहा जग्गू भगवानपुरिया के खिलाफ सबूत नहीं; शिअद बोला चुनाव में ली मदद
बच्चे प्रभाव में ना आए तो मारने की दी धमकी
इसके बाद भी बच्चे उसके प्रभाव में नहीं आये तो आरोपी ने बच्चों को जान से मारने की धमकी दे कर उन्हें गुरुद्वारा साहिब के पास छोड़ दिया और भाग गया। पुलिस ने स्वजनों के बयान के आधार पर पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। गर्दन पर बने टैटू और बच्चों की शिनाख्त पर आरोपी की पहचान बडाली आला सिंह के कुलविंदर सिंह के तौर पर हुई।
जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है और उसके खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
यह भी पढ़ें- Punjab News: पूर्व विधायक हरमीत सिंह को हाईकोर्ट से झटका, धोखाधड़ी और दुष्कर्म मामले में नहीं मिली राहत; 28 जनवरी तक टली सुनवाई |
|