LHC0088 • 9 hour(s) ago • views 238
धमाकेदार लिस्टिंग के बाद बीसीसीएल के शेयर खरीदें या बेचें?
नई दिल्ली। कल सोमवार 19 जनवरी को कोल इंडिया (Coal India) की सब्सिडियरी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) की लिस्टिंग हुई थी। इसकी लिस्टिंग काफी शानदार रही। कंपनी के शेयर ने 23 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले BSE पर 96.57 फीसदी प्रीमियम के साथ 45.21 रुपये पर शुरुआत की थी। मगर उसके बाद शेयर में गिरावट आई और ये 40.66 रुपये पर बंद हुआ। इसके बाद आज मंगलवार को शेयर में तेजी लौटी है। इसका शेयर 43.46 रुपये तक उछला है और करीब सवा 10 बजे ये 83 पैसे या 2.04 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 41.49 रुपये पर है। ये शेयर अभी और ऊपर चढ़ सकता है।
जिन्हें IPO में मिले शेयर वे क्या करें?
शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स का मानना है कि ट्रेडर्स, जिन्हें आईपीओ में शेयर मिले और शॉर्ट-टर्म इन्वेस्टर्स को BCCL के शेयर में प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए। वहीं लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स को मीडियम से लॉन्ग-टर्म नजरिए के लिहाज से 35 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ स्टॉक को होल्ड करने की सलाह दी गयी है।
माना जा रहा है कि मजबूत फंडामेंटल्स, भारत की स्टील और मेटालर्जिकल कोयला सप्लाई चेन में BCCL के रणनीतिक महत्व और कोयला और कोर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए पॉजिटिव आउटलुक के दम पर कंपनी की लिस्टिंग शानदार रही।
कितने पर जा सकता है BCCL का शेयर?
एक जानकार के अनुसार IPO अलॉट हुए इन्वेस्टर्स को 50% होल्डिंग्स पर प्रॉफिट बुक करके कमाई कर लेनी चाहिए, जबकि बाकी शेयरों को लॉन्ग-टर्म वैल्यू बनाने के लिए रखना चाहिए। बीसीसीएल (BCCL Share Target) का शेयर 50-52 रुपये तक जाने की उम्मीद जताई गई है। वहीं डाउनसाइड रिस्क को मैनेज करने के लिए 35 रुपये से नीचे एक डिसिप्लिन्ड स्टॉप-लॉस रखने को कहा गया है।
जिन इन्वेस्टर्स को शेयर अलॉट नहीं हुए वे क्या करें?
जिन इन्वेस्टर्स को शेयर अलॉट नहीं हुए, उन्हें इस शेयर में ठहराव (कंसोलिडेशन) का इंतजार करना चाहिए, क्योंकि अस्थिर बड़े मार्केट माहौल में शॉर्ट-टर्म में उतार-चढ़ाव की संभावना है। बता दें कि BCCL की पैरेंट कंपनी, कोल इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन करने वाली कंपनी है और FY25 के दौरान घरेलू इंडस्ट्री में इसका मार्केट शेयर 74% रहा।
BCCL को अपने रणनीतिक सपोर्ट और बड़े रिसोर्सेज जैसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी तक एक्सेस और मजबूत फाइनेंशियल सपोर्ट से काफी फायदा होता है। इसके अलावा, BCCL कोयला खनन और रिसोर्स मैनेजमेंट में कोल इंडिया की टेक्निकल एक्सपर्टाइज का फायदा उठाती है। ये सभी चीजें भी बीसीसीएल के लिए पॉजिटिव हैं।
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |
|