LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 275
नेहा अलकेश जैन (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सागर जिले की नगर पालिका परिषद देवरी की अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन बनीं रहेंगी। नगर पालिका अधिनियम में संशोधन के बाद खाली कुर्सी-भरी कुर्सी के पहले चुनाव में उन्हें पद पर बनाए रखने के पक्ष में जनता ने अपना फैसला सुना दिया। विगत 19 जनवरी को इसके लिए मतदान कराया गया था, जिसमें 13 हजार 367 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था।
बुधवार को हुई मतगणना में उन्हें वापस न बुलाने के संबंध में 7,282 मत पड़े। जबकि, खाली कुर्सी के पक्ष में 6,085 मतदाताओं ने मतदान किया। इसका मतलब यह हुआ कि नेहा 1197 मतों से विजयी रहीं और वे पूर्ववत नगर परिषद अध्यक्ष बनी रहेंगी।
गौरतलब है कि सरकार ने वर्ष 2000 में अधिनियम में संशोधन कर महापौर और अध्यक्ष को पद से वापस बुलाने का प्रविधान किया गया था। इसके तहत वर्ष 2018 तक 41 निर्वाचित अध्यक्ष को पद से वापस बुलाने के लिए मतदान कराया गया। इसमें 21 अध्यक्ष पद पर यथावत रहे। जबकि 20 अध्यक्षों को पद छोड़ना पड़ा।
यह भी पढ़ें- भोपाल के एमबीए छात्र ने मथुरा के होटल में लगाई फांसी, तीन दिन पहले झांसी जाने का कहकर निकला था
इसके बाद यह प्रविधान समाप्त कर दिया गया था, जिसे वर्ष 2025 में फिर लागू किया गया। इसके बाद हुए नगर परिषद देवरी के अध्यक्ष को वापस बुलाने के लिए मतदान कराया गया, जिसमें निर्णय उनके पक्ष में रहा। जनता के इस फैसले से नेहा जैन के समर्थकों में खुशी की लहर है। |
|