search
 Forgot password?
 Register now
search

Bihar SI Exam: हाईटेक डिवाइस के साथ पकड़ा गया अभ्यर्थी; दारोगा परीक्षा में नकल का बड़ा खुलासा

LHC0088 3 hour(s) ago views 461
  

एमपी हाईस्कूल परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का जायजा लेती जिलाधिकारी एवं अन्य। जागरण  



जागरण संवाददाता, बक्सर। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक (SI) पद  के लिए बुधवार को जिले के 17 केंद्रों पर परीक्षा ली गई।

दो पालियों में आयोजित परीक्षा की पहली पाली में एमपी उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से एक अभ्यर्थी के पास एक इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस बरामद हुआ।

परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित करने के साथ ही उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस को उक्त डिवाइस का दूसरा जोड़ीदार एमवी काॅलेज कैंपस में मिला।

नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी के पास एवं एमवी काॅलेज में मिला इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस मोडिफाइड वाकी-टाकी था।

अभ्यर्थी आरा का निवासी बताया जाता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। केंद्राधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि परीक्षा प्रारंभ होने के साथ ही कुछ देर बाद जांच के दौरान परीक्षार्थी के पास इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस मिला, तो उसको परीक्षा से निष्कासित कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

उधर, जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 7104 थी। हालांकि, परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर कुल 5578 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 1526 रही।

पहली पाली में एमपी हाईस्कूल परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। इसी प्रकार द्वितीय पाली में कुल 7096 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी।

हालांकि, दूसरी पाली में कुल 5512 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए। इसमें अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 1524 एवं निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य रही।

परीक्षा के दौरान अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इसके तहत जिलाधिकारी साहिला एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने भी संयुक्त रूप से एमवी कालेज, एमपी हाईस्कूल एवं नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।

इस क्रम में जिला दंडाधिकारी ने परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों को भ्रमणशील रहते हुए शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित परीक्षा संचालन का निर्देश दिया।
किसी के लिए आसान, तो किसी के लिए कठिन था पेपर


अवर निरीक्षक की वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्नों की यह परीक्षा दो घंटे की थी। परीक्षा में पेपर कैसा था, इस पर अभ्यर्थियों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी।

किसी के लिए इसका पेपर आसान था किसी के लिए कठिन। बक्सर की नेहा कुमारी ने बताया कि इसमें बीपीएससी लेबल के प्रश्न पूछे गए थे।

आरा के अनिष कुमार ने भी कठिन प्रश्न पूछे जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि पेपर टफ था। दूसरी तरफ अनिल कुमार एवं रागिनी ने बताया कि प्रश्न थोड़ टफ थे, लेकिन सही थे। ऐसा नहीं था कि उनका उत्तर दिया जाना कठिन था।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153824

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com