दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड में हैं अमित शाह। सभार : सूवि
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। गीता भवन में गीता प्रेस की कल्याण पत्रिका के सौ साल पूरे होने पर शताब्दी अंक के विमोचन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो भारत को जानते हैं वह गीता प्रेस के मूल्यांकन को भी जानते हैं। गीता प्रेस मुनाफे के लिए नहीं पीढ़ियों के निर्माण लिए चलती है। उन्होंने कहा कि सात्विक संगठन शोरगुल या पैसों के प्रदर्शन से नहीं होता है।
सनातन की रक्षा शोरगुल से नहीं, शास्त्र से ही हो सकती है। गीता प्रेस ने अपने महिमा मंडन के लिए कुछ नहीं किया। जब धर्म को अंधविश्वास कहना फैशन हो गया था तब गीता प्रेस ने बिना आक्रामक भाषा के अपने विचार रखे। गृह मंत्री अमित शाह कहा कि उनकी दादी गीता प्रेस की प्रकाशित गीता पढ़ती थी। आज उनकी पोती गीता प्रेस की हनुमान चालीसा अपने पास रखती है।
पीढ़ी-दर-पीढ़ी विकृति लाए बगैर गीता प्रेस ने शानदार काम किया है। गीता प्रेस के संस्थापक जयदयाल, हनुमान प्रसाद पोद्दार ने पूरा जीवन गीता प्रेस को समर्पित किया। उन्होंने सनातन धर्म के आधार पर गीता प्रेस की नींव डाली। महात्मा गांधी ने कहा था कि कल्याण में विज्ञापन प्रकाशित न करें। आध्यात्मिक ग्रंथ को बाजार के दबावों से मुक्त रहना चाहिए। यह शून्य विज्ञापन वाली पत्रिका है।
युवाओं की भागीदारी बताती है, देश का भविष्य उज्ज्वल गृह मंत्री शाह ने कहा कि सनातन धर्म के प्रति आकर्षण, विश्वास दृढ़ होता हुआ दिख रहा है। गीता प्रेस ने आदि सनातन की लौ को चिरंजीवी बनाकर रखा। आज देश में पुनर्जागरण देख रहा है। कुंभ हो या अन्य त्योहार, इसमें युवाओं की भागीदारी बढ़ी है। जो बताता है कि देश का भविष्य उज्ज्वल है।
ऋषिकेश में बोले अमित शाह जब धर्म को अंधविश्वास कहना फैशन हो गया था, तब गीता प्रेस ने बिना आक्रामक भाषा के विचार रखे यह भी बोले अमित शाह l कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया। lकेदारनाथ बदरीनाथ धाम सहित 35 से अधिक तीर्थों में काम हो रहे हैं। lअंग्रेजों के समय ले जाई गई 642 से अधिक मूर्तियों को वापस लाकर फिर स्थापित किया गया। lमातृ भाषा में शिक्षण का अब विरोध नही हो रहा।
ये रहे मौजूद
जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद , राजेंद्र दास महाराज, गोविंदानंद तीर्थ महाराज, ज्ञानानंद महाराज, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, डा. धन सिंह रावत, यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट, बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, कृष्ण कुमार, देवी दयाल अग्रवाल, मुरली मनोहर सर्राफ, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, जय किशन, शंभकांत जालान आदि।
यह भी पढ़ें- देवभूमि से अमित शाह की दहाड़, \“सोमनाथ मंदिर 16 बार तोड़ा, आज तोड़ने वाले गुम और हम मना रहे स्वाभिमान वर्ष\“
यह भी पढ़ें- Amit Shah Uttarakhand Visit: आज हरिद्वार में अमित शाह, कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे केंद्रीय गृहमंत्री
यह भी पढ़ें- Amit Shah in Rishikesh: अमित शाह ने 35 मिनट के भाषण में सब कुछ समेटा, सीएम धामी को कहा \“लोकप्रिय मुख्यमंत्री\“
यह भी पढ़ें- \“केदारनाथ का पुनरुद्धार किया, अब 35 धामों को करेंगे रेनोवट\“, उत्तराखंड में अमित शाह |