प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
संवाद सूत्र, झाझा (जमुई)। बिहार पुलिस परीक्षा को देखते हुए दानापुर मंडल ने परीक्षार्थियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। इसी क्रम में बुधवार 21 जनवरी को तीन स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया गया। इसके साथ ही मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट जांच स्टाफ एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई है।
रेल प्रशासन द्वारा दानापुर से बक्सर, बक्सर से पटना तथा पटना से गया के बीच कुल तीन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं ताकि परीक्षार्थियों को समय पर गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
झाझा सहित आठ स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था
भीड़ नियंत्रण एवं परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए पटना, दानापुर, किऊल, बिहारशरीफ, नवादा, आरा, बक्सर एवं झाझा जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर टिकट जांच स्टाफ और आरपीएफ के जवानों की संयुक्त तैनाती की गई है।
प्लेटफार्म, प्रवेश एवं निकास द्वारों पर अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है। सभी स्टेशनों पर यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए लगातार एनाउंसमेंट की जा रही है, जिसकी निगरानी दानापुर मंडल नियंत्रण कक्ष से भी की जा रही है। इससे यात्रियों को सही जानकारी मिल रही है और भीड़ प्रबंधन में सहायता मिल रही है।
रेल प्रशासन कर रही अपील
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें और रेलवे कर्मियों का सहयोग करें। प्रशासन ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षित, सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करना उसकी प्राथमिकता है। |