बिजली विभाग ने शुरू की युद्धस्तर पर तैयारी, बदले जाएंगे 18 किमी जर्जर तार। जागरण
राकेश पाठक, संतकबीर नगर। जनपदवासियों को गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए बिजली विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। विद्युत वितरण खंड खलीलाबाद और मेंहदावल में कुल 127 ट्रांसफार्मरों को बदलने व क्षमता वृद्धि का कार्य किया जाएगा, जबकि 18 किलोमीटर जर्जर तारों को बदला जाएगा।
विभाग का लक्ष्य है कि मार्च से पहले सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं, ताकि गर्मी में उपभोक्ताओं को बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या न झेलनी पड़े।
जिले में लगभग ढाई लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र शामिल हैं। बेहतर आपूर्ति के लिए जिले को दो डिवीजन खलीलाबाद और मेंहदावल में बांटा गया है। इन डिवीजनों के अंतर्गत दुल्हीपार, मनवापुर, मेंहदावल, खलीलाबाद टाउन सहित कई 33/11 केवी उपकेंद्र संचालित हैं, जिनसे पूरे जिले को आपूर्ति दी जाती है।
गर्मी के मौसम में ट्रांसफार्मर और लाइनें ओवरलोड होने से बार-बार खराब हो जाती हैं, जिससे आपूर्ति बाधित होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए खलीलाबाद डिवीजन में 82 और मेंहदावल डिवीजन में 45 ट्रांसफार्मरों को नए लगाकर या उनकी क्षमता बढ़ाकर बदला जाएगा।
शहरी क्षेत्र में लोड संतुलन के लिए खलीलाबाद टाउन में ‘टाउन-3’ नाम से नया फीडर बनाया जाएगा। वहीं मगहर से विश्वनाथपुर तक अलग फीडर तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा दोनों डिवीजनों में करीब 10 किलोमीटर पुरानी लाइन हटाकर एबीसी केबल लगाई जाएगी, जिससे कटिया कनेक्शन पर रोक लगेगी और हादसों में भी कमी आएगी।
यह भी पढ़ें- बस्ती में \“ऑपरेशन ऑल आउट\“ के तहत रेंज में 825 वाहनों का चालान, 3934 की हुई चेकिंग
बिजली के तार टूटने, कंडक्टर जलने या अन्य तकनीकी खराबियों के बाद अब तक विभाग को स्टोर से सामान आने का इंतजार करना पड़ता था, जिससे आपूर्ति बहाल होने में देरी होती थी। इस समस्या से निपटने के लिए इस बार विभाग ने एक विशेष एजेंसी तय की है, जिसके पास सभी जरूरी संसाधन पहले से मौजूद रहेंगे। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंचकर तुरंत फॉल्ट ठीक करेगी, जिससे सप्लाई जल्दी बहाल हो सकेगी।
गर्मी से पहले सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। जहां जरूरत है वहां नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, क्षमता बढ़ाई जाएगी और पुरानी लाइनों को बदला जाएगा, ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो। -
-राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता, खलीलाबाद |